×

आउट होने के बाद जहीर खान से 'नाराज हुए' ऋषभ पंत, जमकर हुई बहस...

ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. और खाता भी नहीं खोल पाए. उन्होंने सिर्फ दो गेंदों का सामना किया. आउट होने के बाद जब वह डगआउट में लौटे तो टीम के मेंटॉर जहीर खान के साथ उनकी बातचीत हुई.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - April 23, 2025 10:48 AM IST

लखनऊ सुपर जायंट्स को मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में दिल्ली ने लगभग एकतरफा जीत हासिल की. मुकेश कुमार के चार विकेटों की मदद से दिल्ली ने लखनऊ को 6 विकेट पर 159 रन पर रोक दिया. इसके बाद सिर्फ दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मैच के दौरान लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत की टीम के मेंटॉर जहीर खान के साथ बहस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. 22 अप्रैल को खेले गए मैच में पंत बल्ले से एक बार फिर असफल रहे. वह खाता भी नहीं खोल पाए. नंबर सात पर बल्लेबाजी करने उतरे पंत को पारी के आखिरी ओवर में मिशेल स्टार्क ने बोल्ड किया. कई लोगों का मानना है कि पंत का नंबर सात पर उतरना उनसे ज्यादा टीम प्रबंधन का फैसला था.

लखनऊ की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी. पंत ने भी माना कि टीम को 20 रन और बनाने चाहिए थे. वैसे एडिन मार्करम और मिशेल मार्श ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. पहले विकेट के लिए 10 ओवरों में दोनों ने मिलकर 87 रन जोड़े. लेकिन मिडल-ऑर्डर एक बार फिर उस शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाया. लखनऊ ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए. पंत पारी के अंतिम क्षणों में बल्लेबाजी करने उतरे. जब वह आए तो सिर्फ दो गेंद बाकी थी. पंत जब आउट होकर लौटे तो उनके व्यवहार में साफ निराशा और खीझ साफ नजर आ रही थी. एक वक्त पर वह टीम के मेंटॉर जहीर खान के साथ काफी एनिमेटेड बातचीत भी कर रहे थे.

आईपीएल के इतिहास में यह सिर्फ तीसरी बार था जब पंत नंबर सात पर बैटिंग करने उतरे हों. इससे पहले ऐसा सिर्फ 2016 में हुआ था. तब पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपना डेब्यू किया था. तब इस टीम को दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से जाना जाता था.

कई लोगों का मानना था कि जब निकोलस पूरन आउट हुए तब पंत क्रीज पर उतर सकते थे लेकिन लखनऊ ने उस वक्त डेविड मिलर क्रीज पर आए. इसके बाद आयुष बडोनी और अब्दुल समद क्रीज पर उतरे. बडोनी के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज प्रभाव नहीं डाल पाया. और लखनऊ की टीम 6 विकेट पर 159 रन पर ही पहुंच सकी.

TRENDING NOW

दिल्ली ने आसानी से 17.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. अब उसके 12 अंक हैं. दिल्ली की टीम रनरेट के आधार पर दूसरे स्थान पर है. वहीं गुजरात टाइटंस पहले नंबर पर है.