×

'अरे जस्सू, गली क्रिकेट खेल रहा है क्या', रोहित शर्मा ने क्यों यशस्वी जायसवाल लगाई डांट?

Rohit Sharma On Yashasvi Jaiswal: रोहित शर्मा उस बात से खुश नहीं थे जो जायसवाल मैदान पर कर रहे थे. भारतीय कप्तान ने इसके लिए उन्हें डांट लगाई. रोहित की डांट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - December 26, 2024 1:01 PM IST

मेलबर्न: Rohit Sharma angry on Jaiswalभारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खेल के साथ अपने खेल के साथ-साथ मजेदार अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. और कई बार वह साथी खिलाड़ियों को ऐसी बातें भी कहते हैं जो वायरल हो जाती हैं. भारतीय कप्तान ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (India vs Australia 4th Test) सीरीज के चौथे टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को उन्होंने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को कुछ ऐसा कहा जो इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है.

दरअसल, यह युवा खिलाड़ी फॉरवर्ड शॉट लेग पर फील्डिंग कर रहा था. लेकिन गेंद आने से पहले ही हवा में उछल रहा था. और इस बात पर रोहित शर्मा नाराज हो गए. रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) उस समय स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को गेंदबाजी कर रहे थे. यह मैच के तीसरे सेशन की बात है. स्मिथ ने बाएं हाथ के स्पिनर के खिलाफ एक डिफेंसिव शॉट खेला लेकिन जायसवाल हवा में उछल गए. इस बात पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma Angry on Jaiswal) खूब नाराज हुए. उन्होंने जायसवाल को चिल्लाकर कहा, ‘अरे जस्सू, गली क्रिकेट खेल रहा है क्या?’ जैसे ही रोहित की यह बात स्टंप माइक पर पकड़ी गई. और उसके बाद लोग अपने हंसी नहीं रोक पाए.

Australia vs India, Melbourne Test Day-1 BLOG

इसके बाद रोहित ने जायसवाल से आगे कहा, ‘नीचे बैठ के रह, जब तक बॉल खेलेगा नहीं, उठने का नहीं.’ इसके बाद जायसवाल ने अपने कप्तान की बात मानीं.

आज का दिन खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 311 रन का स्कोर बनाया. स्टीव स्मिथ 68 और कप्तान पैट कमिंस 8 रन बनाकर नाबाद लौटे. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे सैम कॉन्स्टस ने 60 रन बनाए. उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी की और सिर्फ 65 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से ये रन बनाए. उस्मान ख्वाजा ने 57 और मार्नस लाबुशेन ने 72 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के टॉप 4 बल्लेबाजों ने हाफ सेंचुरी लगाई. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह एक बार फिर सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. उन्होंने तीन सफलताएं हासिल कीं. वहीं आकाश दीप, रविंद्र जडेजा और वॉशिंग्टन सुंदर ने एक-एक विकेट लिया.