Bharat Malhotra
Bharat Malhotra अभी cricketcountry.com/hi की टीम की अगुआई कर रहे हैं. भारत के पास डिजिटल मीडिया का 16 साल का अनुभव है. करियर की विधिवत श ...Read More
Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - December 26, 2024 1:01 PM IST
मेलबर्न: Rohit Sharma angry on Jaiswalभारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खेल के साथ अपने खेल के साथ-साथ मजेदार अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. और कई बार वह साथी खिलाड़ियों को ऐसी बातें भी कहते हैं जो वायरल हो जाती हैं. भारतीय कप्तान ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (India vs Australia 4th Test) सीरीज के चौथे टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को उन्होंने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को कुछ ऐसा कहा जो इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है.
दरअसल, यह युवा खिलाड़ी फॉरवर्ड शॉट लेग पर फील्डिंग कर रहा था. लेकिन गेंद आने से पहले ही हवा में उछल रहा था. और इस बात पर रोहित शर्मा नाराज हो गए. रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) उस समय स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को गेंदबाजी कर रहे थे. यह मैच के तीसरे सेशन की बात है. स्मिथ ने बाएं हाथ के स्पिनर के खिलाफ एक डिफेंसिव शॉट खेला लेकिन जायसवाल हवा में उछल गए. इस बात पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma Angry on Jaiswal) खूब नाराज हुए. उन्होंने जायसवाल को चिल्लाकर कहा, ‘अरे जस्सू, गली क्रिकेट खेल रहा है क्या?’ जैसे ही रोहित की यह बात स्टंप माइक पर पकड़ी गई. और उसके बाद लोग अपने हंसी नहीं रोक पाए.
Australia vs India, Melbourne Test Day-1 BLOG
इसके बाद रोहित ने जायसवाल से आगे कहा, ‘नीचे बैठ के रह, जब तक बॉल खेलेगा नहीं, उठने का नहीं.’ इसके बाद जायसवाल ने अपने कप्तान की बात मानीं.
Stump Mic Gold ft. THE BEST, @ImRo45! 🎙️😂
The Indian skipper never fails to entertain when he’s near the mic! 😁#AUSvINDOnStar 👉 4th Test, Day 1 LIVE NOW pic.twitter.com/1fnc6X054a— Star Sports (@StarSportsIndia) December 26, 2024TRENDING NOW
आज का दिन खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 311 रन का स्कोर बनाया. स्टीव स्मिथ 68 और कप्तान पैट कमिंस 8 रन बनाकर नाबाद लौटे. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे सैम कॉन्स्टस ने 60 रन बनाए. उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी की और सिर्फ 65 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से ये रन बनाए. उस्मान ख्वाजा ने 57 और मार्नस लाबुशेन ने 72 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के टॉप 4 बल्लेबाजों ने हाफ सेंचुरी लगाई. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह एक बार फिर सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. उन्होंने तीन सफलताएं हासिल कीं. वहीं आकाश दीप, रविंद्र जडेजा और वॉशिंग्टन सुंदर ने एक-एक विकेट लिया.
This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Strictly Necessary Cookie should be enabled at all times so that we can save your preferences for cookie settings.
If you disable this cookie, we will not be able to save your preferences. This means that every time you visit this website you will need to enable or disable cookies again.