×

वीडियो- 'क्यों हो रही है यार, मुझे समझ नहीं आता', कोहली की फॉर्म पर सवाल पूछने पर भड़के रोहित

रोहित शर्मा से जब विराट कोहली की फॉर्म पर सवाल पूछा गया तो वह भड़क गए। भारतीय कप्तान ने एक बार फिर अपने स्टार खिलाड़ी का साथ दिया। रोहित ने कहा कि फॉर्म ऊपर-नीचे होती रहती है आखिर ये सवाल क्यों पूछे जा रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Published on - July 15, 2022 9:30 AM IST

लंदन: भारत को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे इंटरनैशनल में 100 रन से हार का सामना करना पड़ा। विराट कोहली इस मैच में सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हुए। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले से सवालों के घेरे में हैं और ऐसे में एक और पारी में रन न बनाने के बाद ये सवाल और गहरे हो गए। कोहली की फॉर्म पर कप्तान रोहित शर्मा से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछा गया तो वह नाराज हो गए। रोहित ने इस पर सीधा और साफ जवाब दिया।

गुरुवार को लॉर्डस के मैदान पर हुए मुकाबले में भारत के सामने इंग्लैंड ने 247 रन का लक्ष्य रखा। लेकिन टीम इंडिया सिर्फ 146 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है।

भारतीय कप्तान से जब पत्रकार ने कोहली की फॉर्म को लेकर एक बार फिर सवाल पूछा तो रोहित ने कहा, ‘क्यों हो रही है, मतलब मुझे समझ नहीं आता भाई।’

रोहित ने कहा, ‘उन्होंने इतने मैच खेले हैं, वह इतने साल से खेल रहे हैं, इतने बढ़िया बल्लेबाज हैं तो उन्हें आश्वासन की जरूरत नहीं है। मैंने पिछली प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कहा था कि फॉर्म ऊपर-नीचे होती रहती है। हर खिलाड़ी के साथ ऐसा होता है। कोहली जैसे एक खिलाड़ी के लिए, जिन्होंने भारत के लिए इतने मैच खेले हैं, इतने मैच जितवाए हैं, उन्हें दोबारा फॉर्म में लौटने के लिए बस कुछ पारियों की जरूरत होती है।’

रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘चर्चाएं हमेशा होती रहेंगी लेकिन हमें यह सोचने और समझने की जरूरत है कि हर खिलाड़ी के करियर में उतार-चढ़ाव आता रहता है। इतिहास में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं आया है जिसने जब-जब जितने मैच खेले हों, हर मैच में परफॉर्म किया हो। तो आपको देखना चाहिए कि कोहली ने कितने रन बनाए हैं और उनका वनडे में औसत कितना है।’

TRENDING NOW

कोहली ने गुरुवार को मुकाबले में अच्छी शुरुआत की। 16 रन की अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके लगाए। लेकिन आखिर में बाएं हाथ के पेसर डेविड विली की बाहर जाती गेंद पर बल्ला अड़ाने का मोह नहीं छोड़ पाए। और विकेट के पीछे जोस बटलर ने कोई गलती नहीं की।