×

WATCH: कामिंडु मेंडिस ने एक ओवर में की दोनों हाथों से गेंदबाजी, यह तो रिकॉर्ड बन गया

श्रीलंका के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर कामिंडु मेंडिस ने कमाल कर दिया. वह आईपीएल के इतिहास में एक ही ओवर में हाथ बदलकर गेंदबाजी करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. मेंडिस ने गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में अपना आईपीएल डेब्यू किया. ईडन गार्डंस पर खेले गए मैच में उन्होंने यह करिश्मा किया....

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - April 4, 2025 11:36 AM IST

श्रीलंका के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर कामिंडु मेंडिस ने कमाल कर दिया. वह आईपीएल के इतिहास में एक ही ओवर में हाथ बदलकर गेंदबाजी करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. मेंडिस ने गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में अपना आईपीएल डेब्यू किया. ईडन गार्डंस पर खेले गए मैच में उन्होंने यह करिश्मा किया.

मेंडिस पारी का 13वां ओवर फेंकने आए. मेंडिस ने ओवर की तीन गेंद बाएं हाथ से स्पिन फेंकी और तीन दाएं हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी की. ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने दाएं हाथ के बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी को आउट किया. रघुवंशी ने 32 गेंद पर 50 रन की पारी खेली. उन्हें डीप मिडविकेट पर हर्षल पटेल ने शानदार कैच कर आउट किया.

मेंडिस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ख्याति पाने से पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप में ही अपने इस हुनर का जलवा दिखा दिया था. 2016 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में उन्होंने यह हुनर दिखाया था. सीनियर स्तर पर उन्होंने भारत के खिलाफ 2024 के टी20 विश्व कप में सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत के खिलाफ एक ही ओवर में दोनों हाथों से गेंदबाजी की थी.

सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस ने मेंडिस से एक ही ओवर गेंदबाजी करवाई. रघुवंशी के आउट होने के बाद क्रीज पर बाएं हाथ के दो बल्लेबाज साथ हो गए थे. वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह. और शायद मेंडिस की लेफ्ट आर्म स्पिन थोड़ी बेहतर हो. इस वजह से उनसे दोबारा गेंदबाजी नहीं करवाई गई.

हालांकि एक ओवर में दोनों हाथों से अलग-अलग गेंदबाजी करना पूरी तरह से वैध है लेकिन कई बार कोई सख्त अंपायर गेंदबाज के लिए यह कहकर मुश्किल कर सकता है कि आपको हर बार ऐसा करने से पहले बताना होगा. मेंडिस ने हालांकि अंपायर को इस बारे में जानकारी नहीं दी.

TRENDING NOW

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में श्रीलंका के हसन तिलकरत्ने ने साल 1996 के वर्ल्ड कप में केन्या के खिलाफ दोनों हाथों से गेंदबाजी की थी. वहीं पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद ने वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स को जमैका में हुए टेस्ट मैच में दोनों हाथों से गेंदबाजी की थी. इस पारी में सोबर्स ने रिकॉर्ड 365 रन बनाए थे.