×

Big Bash league: बॉल रोकने के लिए चार फील्डरों ने लगाई दौड़, देखें मजेदार वीडियो

ब्रिस्बेन हीट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न स्टॉर्स के सामने जीत के लिए 189 रन का लक्ष्य रखा था, मेलबर्न स्टॉर्स की टीम 184 रन ही बना सकी. ब्रिस्बेन हीट ने चार रन से इस मुकाबले को जीता.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - January 22, 2023 1:30 PM IST

बिग बैश लीग में रविवार को ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न स्टॉर्स के बीच मैच खेला गया. इस मैच में ब्रिस्बेन हीट ने मेलबर्न स्टॉर्स को रोमांचक मुकाबले में चार रन से हरा दिया. इस मैच के दौरान एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जब गेंद के पीछे एक साथ चार फील्डर्स भागते नजर आए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.

यह नजारा मेलबर्न स्टॉर्स की पारी के दौरान देखने को मिला. माइकल नेसेर की गेंद पर थॉमस रोजर्स ने शॉट खेला, जिसे रोकने के लिए ब्रिस्बेन हीट के चार फील्डर्स भागते नजर आए और उन्होंने गेंद को सीमा रेखा से पहले रोक दिया.

 

TRENDING NOW

इस मैच में ब्रिस्बेन हीट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न स्टॉर्स के सामने जीत के लिए 189 रन का लक्ष्य रखा था, मेलबर्न स्टॉर्स की टीम 184 रन ही बना सकी. ब्रिस्बेन हीट ने चार रन से इस मुकाबले को जीता. मेलबर्न स्टॉर्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन की जरुरत थी, स्पेंसर जॉनसन के ओवर में मार्क्स स्टॉयनिस सिर्फ नौ रन बना सके. 41 गेंद में 73 रन की नाबाद पारी खेलने वाले सैम हैन को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया.