×

देखें वीडियो: 6, 6, 6- डेविड मिलर ने दोहराया कार्लोस ब्रैथवेट सा कारनामा, राजस्थान के सपने पर लगाया ब्रेक

आखिरी ओवर में गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे। और डेविड मिलर में एक के बाद एक लगातार तीन छक्के लगाकर मैच खत्म कर दिया। प्रसिद्ध कृष्णा को इस ओवर से बड़ा सबक मिला होगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Published on - May 25, 2022 9:24 AM IST

गुजरात टाइटंस को आखिरी पांच ओवरों में पचास रन चाहिए थे. 20 ओवरों के खेल में इतने रन बहुत ज्यादा नहीं माने जाते. खास तौर पर जब विकेट आपके हाथों में हों तो. लेकिन, ये रन इतने कम भी नहीं होते कि आप हल्के में ले लें. यह कुल मिलाकर 50-50 वाली सिचुएशन होती है. बात कुल मिलाकर एक ही ओवर पर आकर टिक जाती है. और मंगलवार को हुए मुकाबले में ऐसा लग रहा था कि राजस्थान रॉयल्स ने आखिरी पांच ओवरों में एक से ज्यादा ऐसे ओवर फेंके.

युजवेंद्र चहल और ऑब्ड मैकॉय ने रनगति पर लगाम लगाए रखी. मैकॉय ने स्लो गेंदों का अच्छा इस्तेमाल किया. चहल ने जब 18वां ओवर खत्म किया तो टाइटंस को 12 गेंद पर 23 रन चाहिए थे. इसके बाद 19वें ओवर में मैकॉय ने सिर्फ एक चौका खाया. यानी अब आखिरी ओवर में गुजरात को 16 रनों की दरकार थी. और इसके बाद मिलर ने जो किया उसे देखकर आपको कार्लोस ब्रैथवेट की याद आ गई होगी. आइए आपको आखिरी ओवर के रोमांच से रू-ब-रू करवाते हैं-

आखिरी ओवर फेंकने कृष्णा ओवर द विकेट आते हैं. 6 गेंद पर 16 रन. यहां चूक की गुंजाइश नहीं थी. ऑन साइड में सिर्फ एक खिलाड़ी बाउंड्री पर था. ऐसा लग रहा था कि गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फुल होने वाली है.

पहली गेंद- छह रन
लॉन्ग ऑन खड़ा रह गया. टाइटंस को ओवर की इसी तरह की शुरुआत चाहिए थी. मिलर स्टंप से अक्रॉस हो गए. थोड़ा पहले. और ऑफ स्टंप के बाहर की इस गेंद पर जोरदार प्रहार किया. ओवर द विकेट के ऐंगल ने बल्लेबाज की मदद की. मिलर ने उस पर कमाल का शॉट खेला. 96 मीटर का छक्का.

अब 5 गेंद पर 10 रन चाहिए थे. बटलर ने आकर कृष्णा ने बात की. इस बीच मिलर ने अपने दस्ताने बदले. सब ओर चिंत का माहौल.

19.2- फिर छह रन- इस बार डीप स्क्वेअर लेग के ऊपर से. यह मिडल स्टंप पर गुड लेंथ बॉल थी. और मिलर क्रीज में रहे. काफी अंदर ताकि उन्हें शॉट खेलने का अधिक समय मिल जाए. और उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाया. उन्होंने अपना दायां पैर हटाया और बल्ले को पूरा स्विंग किया. गेंद 69 मीटर दूर सीमा-रेखा के पार.

कृष्णा अपनी यॉर्कर के लिए मशूहूर हैं लेकिन यहां उन्होंने एक भी यॉर्कर नहीं फेंकी. अब क्या वह ऐसा करेंगे. वह जानते हैं कि जरा सी चूक भारी पड़ सकती है.

TRENDING NOW

19.3 कृष्णा की गेंद मिलर को- और एक और छक्का. कार्लोस ब्रैथवेट ने 2016 में लगातार चार छक्के लगाए थे और मिलर ने यहां 2022 में लगातार तीन. ब्रैथवेट ने वेस्टइंडीज को चैंपियन बनाया था और यहां मिलर ने गुजरात को फाइनल में पहुंचाया. अपने पहले ही सीजन में गुजरात की टीम फाइनल में थी. यह मिड विकेट के ऊपर से सिक्स था.