वीडियो- फैंस चिल्ला रहे थे DK... DK, मुरली विजय को हुई परेशानी, बाउंड्री कूदकर बहस करने लगे
मुरली विजय और दिनेश कार्तिक के रिश्ते जरा अलग तरह के रहे हैं। दोनों के बीच तमाम तरह के मुद्दे रहे। लेकिन फैंस का इस तरह दिनेश कार्तिक का नाम बुलाना विजय को पसंद नहीं आया।
चेन्नई: दिनेश कार्तिक और मुरली विजय भारतीय क्रिकेट के दो बड़े नाम हैं। और क्रिकेट के अलावा भी कुछ ऐसा रहा है जो इन दोनों को जोड़ता है। विजय जहां टेस्ट क्रिकेट में अधिक नजर आए वहीं कार्तिक ने हाल ही में टी20 क्रिकेट के जरिए भारतीय टीम में वापसी की।
विजय ने हाल ही में तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2022 में सेंचुरी लगाकर भी सुर्खियां बटोरीं। वह इस लीग में रूबी ट्रिकी वॉरियर्स का हिस्सा रहे।
हाल ही में तमिलनाडु प्रीमियर लीग के एक मैच के दौरान फैंस ने मुरली विजय को परेशान कर दिया। विजय जब मैच में फील्डिंग कर रहे थे तो फैंस उन्हें दिनेश कार्तिक का नाम लेकर चिढ़ा रहे थे। दोनों के बीच पुराने रिश्ते थोड़े असहज रहे हैं। कार्तिक की पहली पत्नी निकिता वनजारा का मुरली विजय के साथ कथित तौर पर अफेयर रहा। इसके बाद दिनेश कार्तिक और निकिता अलग हो गए और बाद में निकिता ने विजय से शादी कर ली। कार्तिक ने भी बाद में मशहूर स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल से शादी कर ली।
इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फैंस विजय के सामने 'डीके...डीके..' के नारे लगा रहे हैं। यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फैंस विजय के सामने 'डीके...डीके..' के नारे लगा रहे हैं। यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विजय इन आवाजों से परेशान हो जाते हैं। वह फैंस से कार्तिक का नाम नहीं लेने के लिए कहते हैं। वह बाउंड्री लाइन पर लगे बोर्ड्स को टापकर दर्शकों के पास चले जाते हैं।
COMMENTS