×

क्रिकेटर रविंद्र जडेजा लोगों से मांग रहे हैं समर्थन, पत्नी को गुजरात चुनाव में मिला है टिकट

जडेजा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह लोगों से सपोर्ट करने की अपील कर रहे हैं. जडेजा की पत्नी रिवाबा को बीजेपी ने जामनगर नॉर्थ से उम्मीदवार बनाया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - November 14, 2022 8:16 AM IST

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इन दिनों गुजरात चुनाव में प्रचार की कमान संभाल रहे हैं. रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा गुजरात में बीजेपी की प्रत्याशी हैं और जडेजा अपनी पत्नी के लिए लोगों से समर्थन मांग रहे है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह लोगों से सपोर्ट करने की अपील कर रहे हैं. रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को बीजेपी ने जामनगर नॉर्थ से उम्मीदवार बनाया है.

बता दें कि रविंद्र जडेजा चोट की वजह से टी-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं हो पाए थे. एशिया कप में जडेजा को चोट लगी थी, उनके दाएं घुटने की सर्जरी हुई है, जिसके बाद जडेजा ने वर्कआउट करना शुरू किया है. सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फैंस के लिए पोस्ट शेयर करते रहते हैं. रविंद्र जडेजा को दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया है.

TRENDING NOW

जडेजा की पत्नी रिवाबा काफी समय से गुजरात की राजनीति में सक्रिय थी, साल 2019 में बीजेपी ज्वाइन करने के बाद से वह लगातार पार्टी के बड़े कार्यक्रमों में नजर आ रहीं थी और उनका टिकट भी लगभग तय माना जा रहा था. रिवाबा करणी सेना भी जुड़ी रही हैं. दिलचस्प बात यह है कि जिस सीट से रविंद्र जडेजा की पत्नी उम्मीदवार हैं, वहां जडेजा की बहन नयनाबा कांग्रेस को सपोर्ट कर रही हैं.  नयनाबा कांग्रेस में काफी एक्टिव हैं. नयनाबा अक्सर सोशल मीडिया पर रिवाबा पर निशाना साधते नजर आती हैं.