Advertisement

शाहिद आफरीदी ने टी10 लीग में ली धमाकेदार हैट्रिक, देखें वीडियो

शाहिद आफरीदी ने टी10 लीग में ली धमाकेदार हैट्रिक, देखें वीडियो

मराठा अरेबियंस बनाम पख्तूंस मैच में आफरीदी ने वीरेंद्र सहवाग को आउट कर हैट्रिक पूरी की।

Updated: December 15, 2017 9:24 AM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

टेस्ट क्रिकेट से टी10 तक पहुंचे क्रिकेट के इस खेल में हर रोज नए कारनामे देखने को मिलते हैं। ऐसा ही कुछ कारनामा शाहिद आफरीदी ने हाल ही में शुरू हुई टी10 लीग में किया है। मराठा अरेबियंस बनाम पख्तूंस मैच में आफरीदी ने एक ओवर में लगातार तीन विकेट लेकर धमाल मचा दिया। टी10 क्रिकेट में ये आफरीदी की पहली हैट्रिक है। आफरीदी की इस हैट्रिक की मदद से उनकी टीम पख्तूंस ने मराठा अरेबियंस को 25 रनों से हरा दिया। 122 रनों के लक्ष्य की पीछा करने उतरी अरेबियंस टीम को पख्तूंस के गेंदबाजों ने 100 का आंकड़ा भी छूने नहीं दिया। पारी के पांचवें ओवर में आफरीदी ने अरेबियंस टीम के 3 बड़े विकेट गिराए।

[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/t10-league-match-2-shahid-afridi-claims-hat-trick-pakhtoon-team-defeat-maratha-arabians-by-25-runs-669724"][/link-to-post]

5वें ओवर की पहली गेंद पर आफरीदी ने रिली रोसौउ को चलता किया। वहीं अगली गेंद पर नए बल्लेबाज ड्वेन ब्रावो बिना कोई रन बनाए ही पवेलियन लौट गए। मैच का मजा तो तब बढ़ गया, जब आफरीदी की हैट्रिक गेंद का सामना करने उनके पुराने प्रतिद्वदी वीरेंद्र सहवाग क्रीज पर आए। सहवाग ने भले ही कई बार आफरीदी को मात दी हो लेकिन इस मैच में बाजी पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी की तरफ गई। तीसरी गेंद पर सहवाग भी शून्य पर आउट हो गए और इसी के साथ आफरीदी ने अपनी हैट्रिक पूरी की।

14 दिसंबर को शुरू हुई टी10 लीग दर्शकों के बीच काफी पसंद की जा रही है। अब तक इस लीग के केवल दो मैच हुए हैं। आज इस लीग के चार और मैच खेले जाएंगे। पहला मैच बंगाल टाइगर्स और पंजाबी लेजेंड्स के बीच होगा। दूसरा मैच सहवाग की टीम मराठा अरेबियंस और टीम श्रीलंकन क्रिकेट के बीच खेला जाएगा। आज का तीसरा मैच पंजाबी लेजेंड्स बनाम केरल किंग्स होगा। दिन का आखिरी मैच आफरीदी की टीम पख्तूंस और टीम श्रीलंकन क्रिकेट के बीच आयोजित होगा।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement