×

टिम डेविड ने जड़ा 110 मीटर लंबा छक्का, सोशल मीडिया पर हो रही शॉट की तारीफ, वीडियो

ऑस्ट्रेलिया की पारी के 17वें ओवर में ओबैड मैकॉय की तीसरी गेंद पर टिम डेविड ने 110 मीटर लंबा छक्का लगाया. इस शॉट को लेकर गेंदबाज सहित मैदान में मौजूद खिलाड़ी हैरान रह गए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - October 7, 2022 8:47 PM IST

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी-20 मैच में 31 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के इस मैच के हीरो रहे डेविड वॉर्नर और मिशेल स्टॉर्क. मगर इस मैच में टिम डेविड के एक शॉट की तारीफ हो रही है. टिम डेविड ने इस मैच में 20 गेंद में 42 रन की विस्फोटक पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने चार चौका और तीन छक्का लगाया. 17वें ओवर में टिम डेविड ने 110 मीटर लंबा छक्का जड़ा, जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.

ऑस्ट्रेलिया की पारी के 17वें ओवर में ओबैड मैकॉय की तीसरी गेंद पर टिम डेविड ने 110 मीटर लंबा छक्का लगाया. इस शॉट को लेकर गेंदबाज सहित मैदान में मौजूद खिलाड़ी हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर भी इस शॉट की चर्चा की जा रही है.

 

 

TRENDING NOW

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 179 रन का लक्ष्य रखा था, वेस्टइंडीज की टीम 147 रन ही बना सकी. डेविड वॉर्नर ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए 41 गेंद में 75 रन (10 चौका और तीन छक्का) की पारी खेली. वहीं मिशेल स्टॉर्क ने चार बल्लेबाजों को आउट किया.