×

VIDEO: फिर दिखा मैदान पर वसीम अकरम का जादू, शानदार यॉर्कर से उड़ाए 31 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के स्टंप्स

वसीम अकरम ने हाल ही में एक चैरिटी मैच में अपनी शानदार इन स्विंग यॉर्कर से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक एथर्टन के स्टंप्स उड़ा दिए।

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Published on - June 20, 2022 12:34 PM IST

शेर कितना भी बूढ़ा हो जाए लेकिन शिकार करना नहीं भूलता। ये कहावत पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम पर एकदम फिट बैठती है। अकरम ने भले ही अरसे पहले क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो लेकिन उनकी गेंदबाजी की धार में कोई कमी नहीं आई है। यही वजह है कि अकरम जब हाल ही में एक चैरिटी मैच में खेलने उतरो तो उन्होंने अपनी शानदार इन स्विंग यॉर्कर से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक एथर्टन के स्टंप्स उड़ा दिए।

वसीम की इस शानदार गेंदबाजी का वीडियो क्रिकेट डिस्ट्रिक्ट ने ट्विटर पर शेयर किया है जो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर अकरम ने शानदार अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया भी दी। अकरम ने एथर्टन को टैग करते हुए लिखा, “सॉरी माइक एथर्टन, हम भले ही बूढ़े हो गए हो लेकिन कुछ चीजें कभी नहीं बदलती हैं।”

इस वीडियो में अकरम को पूर्व इंग्लिश कप्तान एथर्टन को आउट करने के बाद अपने पुराने अंदाज में विकेट का जश्न मनाते देखा जा सकता हैं। इस दौरान वह पवेलियन की ओर लौटते एथर्टन का बल्ला थपथपाते हैं। अकरम और एथर्टन 90 के दशक में एक दूसरे का सामना कर चुके हैं। यही नहीं, दोनों खिलाड़ियों ने इंग्लिश काउंटी टीम लंकाशायर के लिए खेलते हुए ड्रेसिंग रूम साझा किया था।

बता दें, दिवंगत शेन वॉर्न की याद में एक चैरिटी मैच का आयोजन किया गया था जिसमें वसीम अकरम के अलावा पूर्व विंडीज कप्तान ब्रायन लारा, इंग्लैंड की पूर्व महिला कप्तान शार्लेट एडवर्ड्स, इयान बेल, मोंटी पनेसर, माइकल एथर्टन और नील जॉन्सन ने हिस्सा लिया। 2 बार के वर्ल्ड चैंपियन क्लाइव लॉयड इस मैच में अंपायरिंग करते नजर आए।

TRENDING NOW

वसीम अकरम ने 2003 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। पाकिस्तान की ओर से खेलते हुए वसीम के नाम टेस्ट में 414 और वनडे में 502 विकेट दर्ज हैं। अकरम की गिनती दुनिया के महान तेज गेंदबाजों में होती है।