×

ब्रावो ने मानी केकेआर की सबसे बड़ी कमी, कहा- इसी वजह से...

कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर ड्वेन ब्रावो ने कहा कि उनकी टीम के बल्लेबाजों में आत्मविश्वास की कमी है और इसी वहज से टीम आज इस स्थिति में है. केकेआर ने अभी तक इस सीजन में 8 में से सिर्फ तीन मैच जीते हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - April 22, 2025 3:28 PM IST

कोलकाता: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटोर ड्वेन ब्रावो ने इस सीजन में आठ IPL मैचों में फ्रेंचाइजी की पांचवीं हार के बाद माना कि उनके बल्लेबाजों में आत्मविश्वास की कमी है. हालांकि उन्होंने टीम की इस स्थिति के लिए ईडन गार्डन्स की बहुचर्चित पिच को जिम्मेदार नहीं ठहराया. KKR को सोमवार को यहां गुजरात टाइटंस के हाथों 39 रन से हार का सामना करना पड़ा.

ब्रावो ने मैच के बाद मीडिया से बातचीत में ड्रेसिंग रूम के माहौल के बारे में बताते हुए कहा, ‘आईपीएल एक कड़ा टूर्नामेंट है और जब आप अच्छी शुरुआत नहीं करते हैं, तो आप जानते हैं कि बल्लेबाज ऐसे दौर में चले जाते हैं, जहां उनका आत्मविश्वास डिग जाता है.’

उन्होंने कहा, ‘इस समय यही हो रहा है. इसलिए जैसा कि मैंने कहा, हमें बस उनका समर्थन करते रहना होगा और उम्मीद है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हमारे बल्लेबाजों में अभी आत्मविश्वास की कमी है जिसके कारण वह रन नहीं बना पा रहे हैं.’

ब्रावो ने कहा, ‘अच्छी फॉर्म आत्मविश्वास लाती है. और ईमानदारी से कहें तो इस समय हमारे पास वह आत्मविश्वास नहीं है.’

ईडन गार्डन्स की पिच इस सत्र में सुर्खियों में रही है क्योंकि घरेलू टीम केकेआर को इससे मदद नहीं मिल रही है लेकिन ब्रावो ने पिच को दोष देने से परहेज किया.

उन्होंने कहा, ‘विकेट में कुछ भी गड़बड़ नहीं है. मैं यहां विकेट के बारे में बात करने नहीं आया हूं. मुझे लगता है कि दोनों टीमें एक ही विकेट पर खेलती हैं. हमने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली. उन्होंने हमसे बेहतर खेल दिखाया.’

TRENDING NOW

सोमवार को खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को गुजरात टाइटंस के हाथों 39 रन से हार का सामना करना पड़ा. गुजरात टाइटंस ने कप्तान शुभमन गिल की 90 रन की पारी की मदद से तीन विकेट 198 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 9 विकेट पर 158 रन ही बना सकी. कप्तान अजिंक्य रहाणे ने हाफ सेंचुरी लगाई लेकिन कोई अन्य बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाया.