×

IND VS BAN: हार की कगार पर बांग्लादेश, मगर टीम के बैटिंग कोच ने दिया बड़ा बयान

भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 515 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा है, बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 158 रन पर चार विकेट गंवा दिए हैं, टीम को अब भी जीत के लिए 357 रन की जरूरत है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - September 22, 2024 7:17 AM IST

चेन्नई. बांग्लादेश के बल्लेबाजी कोच डेविड हेम्प ने कहा कि उनकी टीम के बल्लेबाजों ने पहली पारी की तुलना में दूसरी पारी में निश्चित रूप से बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन उन्हें दो मैचों की सीरीज के शुरुआती टेस्ट में बेहतरीन भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा.

मैच के तीसरे दिन ऋषभ पंत (109) और शुभमन गिल (नाबाद 119) के शानदार शतकों की मदद से भारत ने अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली है. भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया, बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में खराब रोशनी के कारण खेल को जल्दी रोके जाने तक 158 रन पर चार विकेट गंवा दिए, टीम को अब भी जीत के लिए 357 रन की जरूरत है.

‘दूसरी पारी में हमारे बल्लेबाजों ने जज्बा दिखाया’

हेम्प ने तीसरे दिन के मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, पहली से तुलना करें तो दूसरी पारी में हमारे बल्लेबाजों ने जज्बा दिखाया, उन्होंने जज्बे से गेंदों का सामना किया, यह सब रन बनाने के बारे में है और आप रन बनाना चाह रहे हैं.

‘पहली पारी में अगर टीम ने दमखम दिखाया होता तो अच्छी स्थिति में होते’

उन्होंने कहा, पारी की शुरुआत में बल्लेबाजों के सामने ऑफ स्टंप के करीबी से निकलने वाली गेंदों की चुनौती थी, जब आप भारत के खिलाफ खेलते है तो जाहिर है कि उनके पास कुछ शानदार गेंदबाज है, खासकर घरेलू मैदानों पर उनका मनोबल काफी बढ़ा हुआ होता है. हेम्प ने कहा कि उनकी टीम ने अगर पहली पारी में दमखम दिखाया होता तो स्थिति में होती.

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, जाहिर है, हम पहली पारी में भारत के खिलाफ वास्तव में अच्छी स्थिति में थे, लेकिन उसे जारी नहीं रख पाए. मैं निश्चित रूप से मानता हूं कि टीम के पास उनकी गेंदों से निपटने का अच्छा कौशल है. हेम्प ने कहा, मुझे लगता है कि पहली और दूसरी पारी के बीच मुख्य अंतर यह था कि भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में स्टंप्स की लाइन में बेहतरीन गेंदबाजी की.