×

कोच चयन पर विराट कोहली की राय का सम्मान करना होगा: कपिल

तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के प्रमुख महान क्रिकेटर कपिल देव अपनी सहयोगी शांता रंगास्वामी से सहमत हैं कि कप्तान विराट कोहली की ‘राय का सम्मान किये जाने की जरूरत’ है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - August 1, 2019 7:31 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के चयन पर लगातार कुछ ना कुछ प्रतिक्रियाएं आ रही है। वेस्टइंडीज जाने से पहले कप्तान विराट कोहली से पत्रकारों ने इस पर सवाल किया था। जवाब में उन्होंने कहा था कि मौजूदा कोच रवि शास्त्री को अगर पद पर बनाए रखा जाता है तो खुशी होगी।

तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के प्रमुख महान क्रिकेटर कपिल देव अपनी सहयोगी शांता रंगास्वामी से सहमत हैं कि कप्तान विराट कोहली की ‘राय का सम्मान किये जाने की जरूरत’ है। सीएसी अगले मुख्य कोच की नियुक्ति करेगी और पूर्व कप्तान कपिल ने आश्वस्त किया कि उनका पैनल अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के अनुरूप अपना काम करेगा।

पढ़ें:- कोहली के प्रोटोकॉल तोड़ने को CoA ने बताया ‘अभिव्यक्ति की आजादी’

कोहली ने वेस्टइंडीज रवाना होने से पूर्व हुई प्रेस कांफ्रेंस में यह बात नहीं छुपाई थी कि वह मौजूदा मुख्य कोच रवि शास्त्री को दोबारा इसी पद पर देखना चाहते हैं।

कपिल ने नेताजी इंडोर स्टेडियम में ईस्ट बंगाल के सर्वोच्च सम्मान ‘भारत गौरव’ प्राप्त करने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘यह उसकी (कोहली) राय है, हमें हर किसी के नजरिए का सम्मान करना होगा। ’’

पढ़ें:- ‘कोहली अपना नजरिया रख सकते हैं, कोच का फैसला सीएसी करेगी’

उन्होंने कहा, ‘‘यह कठिन नहीं है। आप सिर्फ अपनी क्षमता के अनुरूप अपना काम बेहतरीन तरीके से करो। ’’

TRENDING NOW

विराट के बयान पर सीओए सदस्य का कहना था, “यह उनका विचार है और उन्होंने इसे जाहिर किया है। यह लोकतांत्रिक देश है इसलिए हम किसी को कुछ भी कहने से नहीं रोक सकते। क्यों हर व्यक्ति का हर शब्द मायने रखता है ? वह टीम के कप्तान हो सकते हैं, लेकिन सीएसी भी है और कोच की नियुक्ति को लेकर फैसला उसे लेना है।”