×

'कोहली अपना नजरिया रख सकते हैं पर भारत के अगले कोच का फैसला सीएसी करेगी'

सीएसी की सदस्‍य शांता रंगास्‍वामी ने गुरुवार को ये बात कही

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - August 1, 2019 7:01 PM IST

शांता रंगास्वामी ने गुरुवार को कहा कि कप्तान विराट कोहली अपना नजरिया रखने के हकदार हैं लेकिन भारत का अगला मुख्य कोच तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सामूहिक नजरिए के आधार पर चुना जाएगा जिसकी वह भी सदस्य हैं।

पढ़ें:  रोहित बोले- मैं केवल टीम के लिए नहीं बल्कि देश के लिए खेलता हूं

सीएसी के अन्य सदस्य कपिल देव और अंशुमन गायकवाड़ हैं। इसी समिति ने दिसंबर में भारतीय महिला टीम के कोच का भी चयन किया था।

भारतीय टीम के अमेरिका रवाना होने से पहले कोहली ने कहा था कि अगर रवि शास्त्री को वेस्टइंडीज दौरे के बाद भी पद पर बरकरार रखा जाता है तो उन्हें बेहद खुशी होगी।

भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान शांता ने कहा, ‘विराट कप्तान हैं और वह अपना नजरिया रखने का हकदार हैं लेकिन यह हम तीन लोगों (सीएसी) का सामूहिक नजरिया होगा जो तय करेगा कि अगला मुख्य कोच कौन होगा।’

उन्होंने कहा, ‘मैंने मीडिया में आई खबरें पढ़ी हैं और मैं इस मामले में अंशुमन के नजरिये से सहमत हूं। हमें सभी पहलुओं पर गौर करना पड़ेगा- उसका अनुभव, टीम को एकजुट करने की क्षमता और यह देखना कि वह कितना अच्छा रणनीतिकार है।’

पढ़ें: टीम इंडिया और वेस्‍टइंडीज के बीच रोमांचक होगी T20 सीरीज : रीफर 

गायकवाड़ ने कहा था कि सीएसी तटस्थ रहेगा और इस प्रक्रिया में खुले दिमाग के साथ उतरेगा।

शांता ने कहा, ‘इस मामले में व्यक्तिगत रुख मायने नहीं रखता, मुख्य कोच कौन होगा यह सामूहिक नजरिये पर निर्भर करेगा।’ कोहली के सार्वजनिक समर्थन के बाद शास्त्री को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के टॉम मूडी के अलावा भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लालचंद राजपूत और रोबिन सिंह भी इस पद की दौड़ में शामिल हैं।

TRENDING NOW

आवेदन की अंतिम तारीख मंगलवार तक थी और सीएसी के अगस्त के मध्य में उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेने की उम्मीद है।