×

वनडे सीरीज गंवाने पर Shikha Pandey का बयान, हमें टीम के तौर पर बेहतर लय हासिल करने की जरूरत

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान सभी भारत की सभी महिला बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 2, 2021 8:55 PM IST

भारतीय महिला तेज गेंदबाज शिखा पांडे (Shikha Pandey) का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में टीम के संघर्ष के लिए सिर्फ बल्लेबाजों को दोष देना गलत होगा क्योंकि उन्हें एक टीम के तौर पर ‘बेहतर लय’ में आने की जरूरत हैं. तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला भारतीय टीम पहले ही गंवा (0-2) चुकी है और शनिवार को श्रृंखला के आखिरी मैच में उसकी कोशिश सम्मान बचाने के साथ आगामी टी20 श्रृंखला के लिए लय हासिल करने की होगी.

कप्तान मिताली राज और युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा के अलावा भारत के सभी बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा है. शिखा ने तीसरे एकदिवसीय की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘मैं यह नहीं कहूंगी कि हमारी मुख्य चिंता बल्लेबाजी है. मैं आपको एक खिलाड़ी के नजरिये से जवाब दे सकती हूं, जब हम किसी मैच में उतरते हैं तो इसके तीनों पहलुओं के बारे में एक साथ सोचते हैं. ऐसे में अगर बल्लेबाज बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे तो गेंदबाज और गेंदबाजी इकाई के तौर पर हमें कड़ी मेहनत कर बल्लेबाजों को समर्थन देने की जरूरत है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, मैं यह नहीं कहूंगी कि हम खेल के सिर्फ एक विभाग पिछड़ रहे है. शायद हम तीनों (विभागों) को एक साथ अच्छा करें. जिस दिन हम खेल के तीनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, वह दिन हमारा होगा. मैं कहूंगी कि हमें एक टीम के रूप में बेहतर लय हासिल करने की जरूरत है.’’

https://vodakm.zeenews.com/vod/INDIA_COM_HINDI/Team_india_practising_srilanka.mp4/Team_india_practising_srilanka.mp4

खराब लय में चल रहीं हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना को ‘विश्व स्तरीय खिलाड़ी’ बताते हुए शिखा ने उम्मीद जतायी कि दोनों बल्लेबाज तीसरे एकदिवसीय में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि वे कितने अच्छे बल्लेबाज हैं. उन्हें सिर्फ एक अच्छी पारी की जरूरत है और हम सभी उनका समर्थन कर रहे हैं. मुझे यकीन है कि अगले कुछ मैचों में या अगले मुकाबले में ही वे दोनों शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीतने में मदद करेंगे.’’

TRENDING NOW

भारतीय टीम दोनों एकदिवसीय मैचों में तेजी से रन बनाने में नाकाम रही और शिखा ने कहा कि टीम के सहयोगी सदस्यों ने इसके बारे में बात की है और इसमें सुधार करने पर काम जारी हैं.