×

IPL- हम दो सीजन पहले से ही किंग्स XI पंजाब का नाम बदलना चाहते थे: नेस वाडिया

पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया (Ness Wadia) ने बताया कि वह दो सीजन पहले से ही यानी साल 2019 से ही अपनी टीम का नाम बदलने के बारे में सोच रहे थे.

user-circle cricketcountry.com Written by Arun Kumar
Last Published on - February 20, 2021 7:00 PM IST

आईपीएल के 14वें सीजन में इस बार पंजाब की टीम मैदान पर उतरेगी तो वह एक नए नाम के साथ दिखेगी. इस सीजन के लिए गुरुवार को हुए ऑक्शन से पहले किंग्स XI पंजाब (KXIP) ने अपना नाम बदलकर अब पंजाब किंग्स (PK) कर लिया है. इस टीम के सह मालिक नेस वाडिया (Ness Wadia) ने बताया कि वह दो सीजन पहले से ही यानी साल 2019 से ही अपनी टीम का नाम बदलने के बारे में सोच रहे थे.

वाडिया ने कहा कि पंजाब किंग्स आसान नाम है और दर्शकों से जुड़ने में आसान भी रहेगा. उन्होंने कहा, ‘हम इतने साल बाद इस ब्रांड में कुछ नया पन चाहते थे. जैसे कि कहते हैं कि अगर सफलता नहीं मिल रही है तो बदलाव जरूरी है.’

पंजाब की टीम 2008 में आईपीएल शुरू होने के बाद से अभी तक खिताब नहीं जीत सकी है. वाडिया ने कहा, ‘किंग्स इलेवन पंजाब के मायने अंतिम एकादश हैं, जबकि पंजाब किंग्स व्यापक शब्द है और दर्शकों से बेहतर ढंग से जुड़ सकेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘हम पिछले दो साल से नाम बदलने की सोच रहे थे. पिछले साल कोरोना महामारी के कारण हमने इसे टाल दिया था और फिर इस साल ऐसा करने का फैसला लिया.’

TRENDING NOW

बता दें पंजाब की टीम अभी तक एक ही बार खिताबी मुकाबले में खेल पाई है. तब साल 2014 में पंजाब वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में खेली थी. हालांकि तब यह टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 200 रन की विशाल चुनौती देकर भी हार गई थी.