×

पंजाब के कोच हेसन बोले, हम मैच के दौरान चौकन्ने नहीं थे

"जाहिर तौर पर हमने रसेल के लिए योजना बनाई थी, लेकिन हम मैदान पर चौकन्ने नहीं थे और वहीं मुकाबले का रुख बदल गया।"

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - March 28, 2019 3:14 PM IST

कोलकाता के खिलाफ बुधवार को मिली हार के बाद पंजाब के कोच माइक हेसन ने माना कि उनकी टीम मुकाबले के दौरान चौकन्नी नहीं थी और आंद्रे रसेल की पारी ने मैच का रुख बदल दिया। रसेल ने 17 गेंद में 48 रन बनाकर मेजबान टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

हेसन ने कहा, “मैच 17वें ओवर में बदल गया। जाहिर तौर पर हमने रसेल के लिए योजना बनाई थी, लेकिन हम मैदान पर चौकन्ने नहीं थे और वहीं मुकाबले का रुख बदल गया।”

पढ़ें:- 30 गज के घेरे के बाहर खड़े खिलाड़ी का धन्यवाद: आंद्रे रसेल

पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवर में 218 रन का विशाल लक्ष्य पंजाब के सामने रखा और मेहमान टीम 28 रन से मैच हार गई। मैच के 17वें ओवर में रसेल की पारी शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाती। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उन्हें बेहतरीन यॉर्कर डालकर आउट कर दिया था, लेकिन उस समय पंजाब के केवल तीन खिलाड़ी 30 गज के अंदर थे जिसके कारण अंपायर ने नो बॉल का निर्णय लिया।

TRENDING NOW

हेसन ने कहा, “जब आप रसेल को गेंदबाजी कर रहे होते है तो गलती की गुंजाइश बहुत कम होती है। वह अकेले अपने दम पर मैच का नतीजा बदलने वाले खिलाड़ी हैं। हम खुश हुए थे, लेकिन उसके बाद चीजें बहुत जल्दी बदल गईं और हम अंत के ओवर में 12 या 14 की जगह 22 या 24 रन दे बैठे। शायद इसलिए मैच का नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा।”