×

IND vs WI: भारत के खिलाफ सीरीज के लिए होल्डर, जोसेफ विश्व कप क्वॉलिफायर से जल्दी लौटे

West Indies ने भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट और वनडे सीरीज को ध्यान में रखते हुए वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर में गई अपनी टीम से अहम खिलाड़ियों को वापस बुला लिया है. विंडीज टीम का 2023 50 ओवर वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Published on - July 5, 2023 2:03 PM IST

एंटीगा: एक दिवसीय विश्व कप क्वॉलिफिकेशन की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी वेस्टइंडीज टीम ने भारत के खिलाफ 12 जुलाई से शुरू हो रही श्रृंखला के लिये कार्यभार प्रबंधन के तहत हरफनमौला जैसन होल्डर और तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ को जिम्बाब्वे में चल रहे क्वालीफायर से फारिग कर दिया है.

दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज इस साल के आखिर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकी है और टूर्नामेंट के 48 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है.

कैरेबियाई टीम को अभी भी क्वालीफायर में ओमान और श्रीलंका के खिलाफ दो सुपर सिक्स मैच खेलने हैं.

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने ट्वीट किया, ‘जैसन होल्डर और अलजारी जोसेफ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वॉलिफायर से जल्दी रवाना होंगे. वे सुपर सिक्स के आखिरी दो मैच नहीं खेलेंगे. भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कार्यभार प्रबंधन के लिए ऐसा किया गया है. ’’

वेस्टइंडीज टीम के मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हैंस ने कहा कि होल्डर और जोसेफ टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं और यह फैसला टीम हित में लिया गया है.

उन्होंने कहा, ‘हमें भारत के खिलाफ सभी प्रारूपों में सीरीज खेलनी हैं. आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र की शुरूआत भी इसी से होगी इसलिये यह फैसला लिया गया कि हमारे दो मुख्य तेज गेंदबाज जल्दी घर लौटेंगे.’

भारत का वेस्टइंडीज दौरा दो टेस्ट के साथ शुरू होगा, जो भारत के लिए 2023-2025 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत होगा. डोमिनिका में विंडसर पार्क 12-16 जुलाई तक पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा वहीं दूसरा टेस्ट 20-24 जुलाई तक त्रिनिदाद में क्वींस पार्क ओवल में होगा. यह भारत और वेस्टइंडीज के बीच 100वां टेस्ट मैच भी होगा.

TRENDING NOW

इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे इंटरनैशनल और पांच टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज भी होगी. भारत ने वनडे और टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है. हालांकि टी20 इंटरनैशनल के लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है.