×

ऑस्ट्रेलिया से 0-3 से मिली शर्मनाक हार, अब वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला

मिचेल स्टॉर्क की तूफानी गेंदबाजी (छह विकेट) और स्कॉट बोलैंड की हैट्रिक की बदौलत वेस्टइंडीज को 27 रन पर समेट दिया जो टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे कम स्कोर है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 16, 2025 12:11 AM IST

वेस्टइंडीज की टीम को अपने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा. तीन मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी ने पूरी तरह निराश किया. टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 की हार के बाद मंगलवार को पूर्व महान खिलाड़ियों क्लाइव लॉयड, विवियन रिचर्ड्स और ब्रायन लारा को कैरेबियाई देशों में क्रिकेट को पुनर्जीवित करने के तरीकों पर चर्चा को मजबूत करने के लिए आमंत्रित किया।

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट में मिचेल स्टार्क (नौ रन पर छह विकेट) की तूफानी गेंदबाजी और स्कॉट बोलैंड की हैट्रिक की बदौलत वेस्टइंडीज को 27 रन पर समेट दिया जो टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे कम स्कोर है. मिसफील्ड के कारण वेस्टइंडीज की टीम सर्वकालिक न्यूनतम स्कोर की बराबरी करने से बच गई. सबीना पार्क में दिन-रात्रि टेस्ट में मेजबान टीम को ऑल आउट करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 14.3 ओवर की जरूरत पड़ी.

क्लाइव लॉयड, विवियन रिचर्ड्स और ब्रायन लारा की मदद लेगी वेस्टइंडीज की टीम

सीडब्ल्यूआई के अध्यक्ष किशोर शैलो ने एक बयान में कहा, चर्चा को मजबूत करने के लिए मैंने हमारे तीन महानतम बल्लेबाजों सर क्लाइव लॉयड, सर विवियन रिचर्ड्स और ब्रायन लारा को आमंत्रित किया है. उन्होंने कहा, वे पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों डॉ. शिवनारायण चंद्रपॉल, डॉ. द मोस्ट ऑनरेबल डेसमंड हेन्स, इयान ब्रैडशॉ के साथ शामिल होंगे जो पहले से ही समिति का हिस्सा हैं.

TRENDING NOW

‘बल्लेबाजी विभाग में सुधार की जरूरत’

शैलो ने कहा, यह मुलाकात कोई औपचारिकता नहीं है, ये वे लोग हैं जिन्होंने हमारे स्वर्णिम युग को परिभाषित करने में मदद की है और हमारे क्रिकेट विकास के अगले चरण को आकार देने में उनके विचार बहुमूल्य होंगे, हमारा इरादा है कि इस बैठक से ठोस और कार्यान्वयन योग्य सुझाव सामने आएं. शैलो ने कहा कि वेस्टइंडीज के लिए गेंदबाजी चिंता का विषय नहीं है लेकिन बल्लेबाजी विभाग में सुधार की जरूरत है.