×

बांग्लादेशी बल्लेबाज लगातार तीसरी पारी में पस्त, 149 पर ऑल आउट

जमैका टेस्ट के दूसरे दिन बांग्लदेश टीम 149 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - July 14, 2018 12:54 PM IST

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश टीम की पहली पारी 149 रन के स्कोर पर सिमट गई। बांग्लादेश की ओर से सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल  ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। मेहमान टीम को 150 के अंदर ऑल आउट करने में विंडीज कप्तान जेसन होल्डर का अहम योगदान रहा। कप्तान ने गेंदबाजी अटैक की अगुवाई करते हुए शानदार पांच विकेट हॉल लिया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/india-vs-england-2nd-odi-at-lords-team-india-likely-xi-726322″][/link-to-post]

क्रैग ब्रैथवेट की शतक की मदद से पहली पारी में 354 रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज टीम ने गेंदबाजी मोर्चा संभाला। कप्तान होल्डर के साथ शेनन गेब्रियाल और कीमो पॉल ने बांग्लादेश बल्लेबाजी क्रम को बिखेर कर रख दिया। टीम ने केवल 20 रन के स्कोर पर लिट्टन दास और मौमिनुल हक के विकेट खो दिए। इसके बाद कप्तान शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल के बीच एक छोटी साझेदारी बनी। 24वें ओवर में शाकिब को बोल्ड कर होल्डर ने इस अर्धशतकीय साझेदारी को तोड़ा।

TRENDING NOW

यहां से बांग्लादेश टीम ने लगातार विकेट खोए। अर्धशतक के करीब पहुंच रहे तमीम 37वें ओवर में कीमौ पॉल के शिकार बने। तमीम के आउट होने के बाद मुशफिकुर रहीम (24), ताईजुल इस्लाम के अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका और पूरी टीम 149 पर सिमट गई। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम को भी पहला झटका जल्दी लगा। पहली पारी में शतक जड़ चुके सलामी बल्लेबाजी ब्रैथवेट 8 रन बनाकर शाकिब अल हसन की गेंद पर बोल्ड हो गए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक विंडीज टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 19 रन जोड़ 224 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी।