×

बांग्‍लादेश के खिलाफ सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी होल्‍डर की सेना

तीन मैचों की वनडे सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - July 28, 2018 3:19 PM IST

जेसन होल्‍डर की अगुवाई वाली वेस्‍टइंडीज की टीम बांग्‍लादेश के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे में जीत दर्ज कर सीरीज अपने कब्‍जे में करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी वनडे आज यानी शनिवार को खेला जाएगा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/virat-kohli-shikhar-dhawan-show-bhangra-skills-in-indias-warm-up-game-against-essex-730073″][/link-to-post]

तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। पहला वनडे बांग्‍लादेश ने जबकि दूसरा वनडे मेजबान वेस्‍टइंडीज ने जीता था। बांग्‍लादेश के पास दूसरा वनडे जीतकर गुयाना में सीरीज जीतने का अच्‍छा मौका था लेकिन उसने इस बेहतरीन मौके को गंवा दिया।

दूसरे वनडे में वेस्‍टइंडीज की टीम शिमरोर हेटमेयर के शानदार शतक की बदौलत जीत दर्ज करने में सफल रही थी। जबकि पहले वनडे में बांग्‍लादेश ने ओपनर तमीम इकबाल के शतक और कप्‍तान शाकिब अल हसन के अर्धशतक की बदौलत जीत दर्ज की थी।

रसेल के रूप में विंडीज को लगा तगड़ा झटका

2015 के बाद पहली बार वेस्टइंडीज टीम में लौटे ऑलराउंडर आंद्रे रसेल इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। रसेल घुटने की चोट के चलते निर्णायक वनडे मैच में नहीं खेल पाएंगे। रसेल इसी वजह से दूसरे मैच में भी नहीं खेले थे। रसेल की जगह तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल को जगह दी गई है।

4 साल बाद विंडीज के पास द्विपक्षीय सीरीज जीतने का मौका

TRENDING NOW

वेस्‍टइंडीज ने आखिरी बार 2014 में द्विपक्षीय सीरीज अपने नाम की थी। उसने उस समय बांग्‍लादेश को 3-0 से पराजित किया था।