×

विंडीज से हार पर इयोन मोर्गन बोले, टीम ने की बेहद भयानक बल्‍लेबाजी

आशाने थॉमस के पांच विकेट हॉल की मदद से विंडीज ने इंग्‍लैंड को महज 113 रन पर ही ऑलआउट कर दिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 3, 2019 11:16 AM IST

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ (West Indies vs England) सीरीज के आखिरी वनडे में इंग्‍लैंड की टीम महज 113 रन पर ही ऑलआउट हो गई। ओशाने थॉमस ने पांच विकेट हॉल अपने नाम किया तो बल्‍लेबाजी के दौरा  क्रिस गेल ने 27 गेंद पर 77 रन ठोक कर इंग्‍लैंड को चारों खाने चित कर दिया। हार पर इंग्‍लैंड के कप्‍तान  इयोन मोर्गन ने कहा कि हमारी टीम ने बेहद भयानक बल्‍लेबाजी की।

पढ़ें:- धोनी-जाधव की अर्धशतकीय पारी, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया

मोर्गन ने मैच के बाद कहा, “हमने परिस्थिति के हिसाब से खुद को नहीं ढाला। हमारी टीम ने बेहद खराब बल्‍लेबाजी की। इस तरह की बल्‍लेबाजी से वनडे सीरीज का अंत करना हमारे लिए काफी निराशाजनक है। हमें इस अनुभव से सीखने की जरूरत है।”

“पहले दो ओवरों से ही चीजें स्‍पष्‍ट हो गई थी। हम चेंजिंग रूम से ही चीजों को समझ पा रहे थे, लेकिन हमने अपने खेल के दौरान इसपर अमल नहीं किया। अपने स्‍वाभाविक खेल को रोकना, हाई रिस्‍क की जगह लो रिस्‍क पर रहते हुए बल्‍लेबाजी करना और रन बनाते रहना काफी मुश्किल होता है।

पढ़ें:- धोनी और जाधव की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया के इरादे पर फेरा पानी

इंग्‍लैंड के कप्‍तान ने कहा, “जब हम पहली बार इस कंडीशन में खेले तो चीजें सही नहीं घटी। जब हम वापस आकर उसी पिच पर खेले जहां हमने गलती की थी तो हमारा प्रदर्शन काफी अच्‍छा रहा। हमारे खिलाड़ियों ने इस पिच पर चीजों को हल्‍के में लिया। हमने चैंपियन ट्रॉफी में हार से काफी कुछ सीखा है। हमने अपने घर से बाहर जाकर स्‍लो विकेट पर अपने खेल को सुधारा है।”

TRENDING NOW

मोर्गन ने कहा, “ये एक ऐसी पिच है जिसपर दोबारा हम बेहद कम खेले हैं। ये एक बाउंसी पिच थी। मुझे नहीं लगता कि हम इसके मुताबिक खुद को ढाल पाए। हमारे लो रिस्‍क शॉट इस पिच पर हाई रिस्‍क वाले शॉट बन गए।”