×

विंडीज दौरे से वापस लौटे ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज और पेसर गमागे

तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज में मेजबान वेस्‍टइंडीज 1-0 से आगे है।

Lahiru-Gamage with Angelo Mathews © AFP

श्रीलंका क्रिकेट टीम को वेस्‍टइंडीज दौरे पर अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्‍यूज और तेज गेंदबाज लाहिरु गमागे के रूप में दोहरा झटका लगा है। ये दोनों खिलाड़ी टेस्‍ट सीरीज को बीच में ही छोड़ विंडीज दौरे से अब बाहर हो गए हैं। दोनों को अलग-अलग कारणों की वजह से इस दौरे से बाहर होना पड़ा है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/pakistan-beat-scotland-by-48-runs-in-1st-t-20-719665″][/link-to-post]

क्रिकेट वेबसाइट ‘ईएसपीएनक्रिकइंंफो डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार,  एंजेलो मैथ्‍यूज को निजी कारणों से घर वापस जाना पड़ा है, वहीं तेज गेंदबाज लाहिरु गमागे उंगली में चोट के कारण बाहर हो गए हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में दिनेश चांदीमल की अगुवाई वाली श्रीलंका की क्रिकेट टीम को 226 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्‍ट मैच 14 जून से ग्रोस आसइलेट में खेला जाएगा।

श्रीलंका ने इस दौरे के लिए 15 खिलाड़ियों के बजाए 17 खिलाड़ियों का चयन किया था। ऐसे में उनके पास धनंजय डी सिल्वा, महेला उदावते, कासुन राजिथा और असिथा फर्नादो जैसे अतिरिक्त खिलाड़ी हैं।

गमागे को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन उंगली में चोट लगी थी। शेनन गेब्रिएल की गेंद उनके दस्तानों में लगी थी। इसके बावजूद उन्होंने उस टेस्‍ट में बल्लेबाजी जारी रखी थी।

पहले टेस्‍ट मैच की पहली पारी में मैथ्‍यूज ने 11 जबकि दूसरी पारी में 31 रन बनाए थे। पेसर गमागे को पहले टेस्‍ट में कोई विकेट नहीं मिला था। इस टेस्‍ट मैच में श्रीलंका की पहली पारी 185 रन पर ढेर हो गई थी जबकि उसकी दूसरी पारी 226 रन पर सिमट गई थी।

trending this week