×

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी विंडीज: शैनन गेब्रिएल

बारबाडोस और एंटीगुआ टेस्ट जीतकर वेस्टइंडीज 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर चुकी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 9, 2019 8:39 AM IST

तेज गेंदबाज शेनन गेब्रियल का कहना है इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच को जीतकर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम क्लीन स्वीप करना चाहेगी। विंडीज ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मेजबान टीम ने पहला मैच बारबाडोस में 381 रन से और दूसरा मैच एंटिगुआ में 10 विकेट से जीता था।

गेब्रियल ने तीसरे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “ये सीरीज जीत हमारे लिए एक बहुत बड़ी उपलिब्ध है। पिछले साल जब हम बांग्लादेश में 0-2 से हारे थे तो हम सब इससे बहुत दुखी थे। लेकिन, हम सब बड़ी विनम्रता के साथ एकजुट हुए और हमने अपने खेल में सुधार किया।”

ये भी पढ़ें: विंडीज वनडे टीम में हुई विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल की वापसी

इंग्लैंड को विश्व रैकिंग में आठवें नंबर पर काबिज वेस्टइंडीज के साथ जारी टेस्ट सीरीज में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। लेकिन, मेहमान टीम की हालत अब ये हो गई है कि उसे क्लीन स्वीप से बचने के लिए खेलना होगा।

उन्होंने कहा, “ये शानदार सीरीज जीत रही है और मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। सीरीज जीतने के बाद हमारे अंदर काफी आत्मविश्वास आया है। निश्चित रूप से हम इसे 3-0 से क्लीन स्वीप करना चाहते हैं। हम केवल जीत के लिए नहीं खेलने जा रहे हैं बल्कि हम कैरेबियाई लोगों के लिए और टेस्ट रैंकिंग सुधार करने के लिए भी खेल रहे हैं।”

ये भी पढ़ें: इंग्‍लैंड से बेहतर प्‍लान है वेस्‍टइंडीज के पास : स्‍टुअर्ट लॉ

दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट शनिवार से सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। गेब्रियल ने इसी मैदान पर पिछले साल जून में श्रीलंका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी और 121 रन देकर 13 विकेट हासिल किए थे। गेब्रियल का ये प्रदर्शन वेस्टइंडीज क्रिकेट के इतिहास में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

30 साल के तेज गेंदबाज ने कहा, “ये मैदान मेरे लिए अच्छा रहा है। इस मैदान पर मैंने अच्छी गेंदबाजी की है और विकेट भी हासिल किए हैं। मैंने पिछले साल यहां श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था और इस बार भी वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा हूं।”

TRENDING NOW

(आईएएनएस)