×

वह कौन है... योगराज सिंह की पिस्टल कहानी पर कपिल देव का रिएक्शन हुआ वायरल!

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह इन दिनों खूब चर्चा में हैं. योगराज सिंह ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में ऐसी बातें कहीं जो सुर्खियों में हैं. योगराज ने कपिल देव को लेकर कुछ ऐसा कहा था कि जिसे सुन कर कई लोग हैरान रह गए थे. हालांकि 1983 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - January 14, 2025 8:58 AM IST

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह इन दिनों खूब चर्चा में हैं. योगराज सिंह ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में ऐसी बातें कहीं जो सुर्खियों में हैं. योगराज ने कपिल देव को लेकर कुछ ऐसा कहा था कि जिसे सुन कर कई लोग हैरान रह गए थे. हालांकि 1983 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान से जब योगराज की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कोई भी जवाब देने से इनकार कर दिया. योगराज ने कहा था कि जब कपिल देव ने उन्हें टीम से बाहर किया था तो वह पिस्टल लेकर उनके घर पहुंच गए थे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कपिल देव से योगराज सिंह के कॉमेंट पर जवाब मांगा जा रहा है.

हाल ही में योगराज सिंह ने दावा किया था कि जब कपिल देव उत्तर क्षेत्र, हरियाणा और भारत के कप्तान बने तो उन्होंने बिना किसी कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया था. कपिल देव एक इवेंट के लिए आए थे. इवेंट में जाने से पहले पपराजी ने उनसे इस बारे में सवाल किया था.

कपिल से जब योगराज सिंह का नाम पूछा गया तो उन्होंने पूछा, ‘कौन है? कौन है? किसकी बात कर रहे हों.’

इस पर पपराजी ने कहा, ‘योगराज सिंह. युवराज सिंह के पिता.’

1983 वर्ल्ड कप के विजेता कप्तान ने कहा, ‘अच्छा, और कुछ?

योगराज सिंह ने क्या कहा था?

TRENDING NOW

‘Unfiltered by Samdish,’ पर योगराज सिंह ने कई बातों का खुलासा किया था. योगराज ने भारत के लिए एक टेस्ट मैच और छह वनडे इंटरनेशनल मैच खेले.