×

जब नोवाक जोकोविच ने जड़े शेन वॉर्न की गेंद पर छक्के

ऑस्ट्रेलिया में आयोजित एक समारोह में नोवाक जोकोविच ने क्रिकेट में हाथ आजमाया

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - January 13, 2017 3:11 PM IST

शेन वॉर्न की गेंद पर शॉट खेलते नोवाक जोकोविच  © Getty Images
शेन वॉर्न की गेंद पर शॉट खेलते नोवाक जोकोविच © Getty Images

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में बेहद ही दिलचस्प और खेलप्रेमियों के लिए अद्भुत नजारा देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया के शहर मेलबर्न में दो सबसे लोकप्रिए खेल के दिग्गज जुटे। जी हां, ये बेहद शानदार नजारा मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत से पहले देखने को मिला। ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत सोमवार से होगी। टेनिस के चार ग्रेंड स्लैमों में से ये भी एक है जिसका बहुत महत्व होता है।

नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन 2017 के जीत के प्रबल दावेदार हैं। 12 ग्रेंड स्लैम जीत चुके जोकोविच ने हाल ही में क्रिकेट के कुछ गुर सीखे। साथ ही जोकोविच ने बल्ले और गेंद पर हाथ आजमाए। जोकोविच ने क्रिकेट के गुर किसी और से नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के सबसे लोकप्रिए खिलाड़ी और दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज रहे शेन वॉर्न से सीखे। ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले ‘अ नाइट विद नोवाक’ समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में क्रिकेट जगत के शेन वॉर्न, एरोन फिंच ने भी भाग लिया। समारोह ऑस्ट्रेलियन ओपन के आयोजन स्थल मार्गारेट कोर्ट में आयोजित किया गया। आयोजन से होने वाली कमाई को नोवाक जोकोविच फाउंडेशन में लगाया जाएगा।

लेकिन आयोजन काफी दिलचस्प रहा। और दर्शकों ने भी इसे हाथों-हाथ लिया। पहले जोकोविच को बल्ला पकड़ाया गया और शेव वॉर्न के हाथों में गेंद थमाई गई। साथ ही जोकोविच को बल्लेबाजी के गुर सिखाने के लिए फिंच को बुलाया गया। साथ ही विकेटकीपिंग के लिए महिला बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार की खिलाड़ी मेग लेन्निंग को बुलाया गया। इसी के साथ खेल शुरू हुआ। वॉर्न की पहली गेंद पर जोकोविच ने तेज बल्ला घुमाया लेकिन गेंद उनके बल्ले को छू भी नहीं पाई और सीधा विकेटकीपर के हाथों में चली गई। लेकिन इसके बाद दूसरी गेंद को जोकोविच ने बाउंड्री के बाहर भेज दिया और गेंद को दर्शकदीर्घा में कैच कर लिया गया। तीसरी गेंद को वॉर्न ने बेहतरीन तरीके से स्पिन कराई और जोकोविच गेंद को देख कर भौंचक्के रह गए और सोच में पड़ गए कि वॉर्न गेंद को इतना कैसे घुमा सकते हैं। ये भी पढ़ें: भारत के मध्यक्रम को भेदना इंग्लैंड के लिए होगी चुनौती

लेकिन जोकोविच यहीं नहीं रुके बल्लेबाजी के बाद जोकोविच ने गेंदबाजी में हाथ आजमाए। वॉर्न से टिप्स लेकर जोकोविच ने गेंदबाजी आरंभ की। जोकोविच के लिए 6 जोड़े स्टंप्स का बंदोबस्त किया गया था। कि किसी में तो वह गेंद को मार सकें। लेकिन जोकोविच एक बार भी गेंद को स्टंप पर नहीं मार सके। इसी दौरान एक मजेदार नजारा तब देखने को मिला जब जोकोविच ने गेंद फेंकी तो फिंच ने स्टंप्स उठाकर ही उनकी गेंद की लाइन पर रख दिया। ये नजारा देखकर दर्शक अपनी हंसी नहीं रोक सके। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत 16 जनवरी से होनी है और यह टूर्नामेंट 30 जनवरी तक खेला जाएगा।