×

मैच में हुई थी खूब धुनाई, सचिन ने बढ़ाया हौसला, मुंबई इंडियंस के पेसर बासिल थंपी ने सुनाई मास्टर ब्लास्टर के बड़े दिल की कहानी

बासिल थंपी का दिन बहुत खराब गया था तभी टीम डॉक्टर ने उन्हें मेसेज पर बताया कि सचिन तेंदुलकर उनसे मिलना चाहते हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Published on - May 11, 2022 7:35 PM IST

पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 15वां सीजन बहुत खराब रहा है। टीम ने अभी तक खेले 11 मुकाबलों में से सिर्फ दो में जीत हासिल की है। 10 टीमों के प्वॉइंट्स टेबल में टीम आखिरी पायदान पर हैं।

मुंबई ने आईपीएल नीलामी में ईशान किशन, टिम डेविड और डेनियल सेम्स जैसे खिलाड़ियों को खरीदा लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इस आईपीएल में सही संयोजन नहीं तैयार कर पाई। जयदेव उनादकत और बासिल थंपी पर टीम ने भरोसा जताया और उन्हें कई मौके दिए हालांकि दोनों इसे पूरी तरह भुना नहीं पाए। दोनों ही गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 9.50 रन प्रति ओवर के दर से गेंदबाजी की है।

इसके बावजूद मुंबई इंडियंस, जो अपने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए जानी जाती है, ने इस बार भी ऐसा ही किया है। मुंबई की टीम के पेसर बासिल थंपी ने याद किया है कैसे सचिन तेंदुलकर ने उनकी हौसलाअफजाई की थी।

थंपी ने बताया, ‘मेरा मैच बहुत खराब गया था। और मुझे टीम के डॉक्टर से मेसेज मिला कि सचिन सर मुझसे मिलना चाहते हैं। मैंने उनके करीब चालीस मिनट बिताए और हमने क्रिकेट के बारे में बात की। हमने हर मुद्दे पर चर्चा की।’ मुंबई इंडियंस ने थंपी का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह इस मुलाकात के बारे में बता रहे हैं।

TRENDING NOW

थंपी ने आगे कहा, ‘जहीर सर और शेन बॉण्ड सर, बताते हैं कि मैच से पहले वे कैसी तैयारी करते थे। वे परिस्थितियों पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं… वे बहुत दोस्ताना तरीके से बात करते हैं और मैं आपको बताऊं कि जब भी हमारे पास समय हो, हम उन्हें मेसेज कर सकते हैं।’