×

ओमान के लिए सेंचुरी लगाने वाले कश्यप प्रजापति का हार्दिक पंड्या क्या है कनेक्शन, कर्स्टन से ले चुके हैं ट्रेनिंग

कश्यप प्रजापति ने शानदार सेंचुरी लगाई. हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए पर उनकी पारी और जज्बे की खूब तारीफ हो रही है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Published on - June 30, 2023 9:05 AM IST

गुरुवार को जिम्बाब्वे और ओमान के बीच वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर का सुपर 6 मुकाबला खेला जा रहा था. इस मुकाबले में जीत तो जिम्बाब्वे को मिली लेकिन ओमान के एक खिलाड़ी ने हिंदुस्तानियों का भी ध्यान अपनी ओर खींचा. इस खिलाड़ी का नाम है कश्यप प्रजापति. प्रजापति ने 97 गेंद पर 103 रन की पारी खेली.

अपनी पारी में इस खिलाड़ी ने 12 चौके और एक छक्का लगाया. इस पारी ने ओमान के लिए उम्मीदें जरूर जगाईं लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. ओमान के सामने 333 रन का लक्ष्य था और उसकी टीम 318 रन ही बना सकी. यानी मैच 14 रन से जिम्बाब्वे ने जीता. जिम्बाब्वे को जीत तो मिली लेकिन प्रजापति को भी उसके हिस्से की तारीफ मिली.

प्रजापति खेलते तो ओमान के लिए हैं लेकिन इनका जन्म गुजरात के खेड़ा जिले में हुआ है. भारतीय क्रिकेट स्टार हार्दिक पंड्या का जन्म गुजरात के चौरयासी गांव में हुआ है जो खेड़ा से करीब चार घंटे की दूरी पर है. अगर ओमान वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाइ कर जाता है तो प्रजापति हार्दिक के खिलाफ खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

कश्यप ने अपने क्रिकेट के सफर का आगाज गुजरात से ही किया. वहां उन्होंने कुछ लोकल टूर्नमेंट खेले. उनकी चाहत जरूर होगी कि ओमान वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाइ करें और वह अपने गृह राज्य में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नमेंट में भाग लें.

TRENDING NOW

प्रजापति के इंस्टाग्राम पर नजर डालें तो पता चलता है कि वह होम्योपैथ श्रुति हिरानी को डेट कर रहे हैं. दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरें साझा की हैं. श्रुति का इंस्टाग्राम हैंडल कहता है कि वह होम्योपैथी से मरीजों का इलाज करती हैं. संयोग की बात है वह भी गुजरात से ही हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया के पूर्व कोच गैरी क्रस्टर्न की अकादमी में भी वह ट्रेनिंग ले चुके हैं. प्रजापति ने इसकी तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की थीं. कर्स्टन 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के कोच थे. इसके बाद वह 2022 से आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कोच हैं.