×

कौन है 21 साल का Roman Walker, जिसने रोहित, विराट को किया आउट, भारतीय बैटिंग को चलने नहीं दिया

वॉकर की उम्र महज 21 साल है। उनके पास ज्यादा अनुभव भी नहीं है। और उनका पिछला प्रदर्शन भी बहुत शानदार नहीं है। लेकिन उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - June 23, 2022 8:24 PM IST

लीस्टर: भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर पहुंच चुकी है। बीते साल टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच बाकी रह गया था। और टीम 1 जुलाई से बर्मिंगम में उसे खेलेगी। उससे पहले टीम इंडिया प्रैक्टिस मैच खेल रही है। लीस्टरशर के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया के पास इस अहम मुकाबले से पहले अपनी ताकत को परखने का मौका था। हालांकि भारतीय टीम के भी कुछ खिलाड़ी लीस्टरशर के लिए भी खेल रहे हैं। लेकिन एक खिलाड़ी जिसने टीम इंडियंस के धुरंधर बल्लेबाजों को घुटने पर ला दिया उसका नाम है रोमन वॉकर (Roman Walker)। तेज गेंदबाज वॉकर के सामने भारतीय बल्लेबाज काफी परेशान दिखे।

सिर्फ 21 साल के इस तेज गेंदबाज ने रोहित शर्मा और विराट कोहली सरीखे बल्लेबाजों को पविलियन की राह दिखाई। इंग्लैंड की टीम टेस्ट में काफी मजबूत है, ऐसे में काउंटी टीम के एक गेंदबाज के सामने भारतीय बल्लेबाजी का यूं लड़खड़ा जाना वाकई कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित के माथे पर शिकन की लकीरें गहरी कर सकता है।

करीब छह फुट तीन इंच लंबा यह गेंदबाज वेल्स से आता है। साल 2018 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम में उन्हें शामिल किया गया। हालांकि टूर्नमेंट में उन्हें सिर्फ एक ही मैच में मौका मिला।

साल 2019 की शुरुआत में 18 साल की उम्र में उन्होंने लिस्ट ए डेब्यू किया। टी20 ब्लास्ट में उन्हें आखिर में तीन मैच खेलने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने पांच विकेट तो लिए लेकिन वह काफी महंगे भी साबित हुए।

TRENDING NOW

साल 2021 में उन्हें लीस्टरशर का हिस्सा बने। हालांकि ब्लास्ट में वह काफी महंगे साबित हो रहे थे और उन्होंने अभी तक अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू नहीं किया है। लेकिन गुरुवार को चायकाल तक उन्होंने रोहित, विराट, हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर के विकेट ले लिए थे। उन्होंने 10 ओवरों में सिर्फ 21 रन देकर पांच विकेट ले लिए थे। चायकाल तक भारत का स्कोर 7 विकेट पर 175 रन था।