×

Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने से पहले ही सुर्खियों में है MI का यह सितारा, टीम इंडिया को पड़ सकता है भारी

इस खिलाड़ी ने दुनियाभर की टी20 लीग में धमाल मचाया है। वह सिंगापुर के लिए क्रिकेट खेल चुका है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने का सपना उनका पूरा हो रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Published on - September 17, 2022 10:32 PM IST

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं है। 20 सितंबर दोनों टीमें वर्ल्ड कप की ड्रेस रिहर्सल करेंगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम में 26 साल का एक ऐसा खिलाड़ी है जिसने ऑस्ट्रेलिया की ओर से एक भी मैच नहीं खेला है। लेकिन उसके चर्चे एक अर्से से हैं। और संभव है कि कंगारू जर्सी में खेलने का उनका सपना आते मंगलवार को पूरा हो जाए।

माना जा रहा है कि डेविड अपनी दूसरी अंतरराष्ट्रीय टीम के लिए डेब्यू कर सकते हैं। वह सिंगापुर के लिए 14 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके हैं। और भारत के खिलाफ मिशेल मार्श और मार्कस स्टॉयनिस की चोट के बाद 6 फुट पांच इंच लंबे डेविड का खेलना लगभग तय है।

भारत के खिलाफ डेविड को आजमाया जाएगा और इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भी मौका मिल सकता है। सब कुछ अगर प्लान के हिसाब से चला तो टी20 वर्ल्ड कप से पहले दाएं हाथ के इस आक्रामक धमाकेदार बल्लेबाज ने करीब 8 मैच खेल लिए होंगे।

डेविड को यूं ही ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं मिली है। वह दुनियाभर में टी20 लीग खेल रहे हैं। और इस फॉर्मेट में उनका स्ट्राइक रेट 163.17 का है। जो यह बताने के लिए काफी है कि वह गेंदबाजी आक्रमण की किस तरह धज्जियां उड़ा सकते हैं। बिग बैश हो या फिर पीएसएल सीपीएल हो या फिर मुंबई इंडियंस डेविड ने हर जगह बल्ले से धमाका किया है। 2021 के आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए डेविड ने 8 मैच खेले और 216.28 के स्ट्राइक रेट से 186 रन बनाए। वहीं 2022 में उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला।

डेविड लंबी से ज्यादा प्रभावी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं। वह 119 टी20 पारियों  में 165 छक्के लगा चुके हैं। पर क्या वह वर्ल्ड कप में प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाएंगे। क्योंकि तब तक मिशेल मार्श और स्टॉयनिस दोनों फिट हो जाएंगे। इसके साथ ही स्टीवन स्मिथ भी टीम का हिस्सा होंगे। लेकिन वर्ल्ड कप से पहले की दो सीरीज डेविड का दावा और मजबूत कर सकती हैं।

TRENDING NOW

उन्होंने सिंगापुर के लिए 46.50 के औसत से 558 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 158.52 का रहा है। वहीं 16 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 82.77 के औसत से 745 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 82.77 का रहा है। वहीं टी20 करियर में वह 2725 रन बना चुके हैं।