×

नए कोच के चयन के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की बैठक शुक्रवार को

टीम के प्रमुख कोच लेहमन का अनुबंध अक्टूबर 2019 में खत्म होना था लेकिन बॉल टेम्परिंग मामले में स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर पर एक-एक साल का प्रतिबंध लगने के बाद लेहमन ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - April 18, 2018 5:55 PM IST

बाल टेम्परिंग मामले में डैरन लेहमन के इस्तीफे के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) शुक्रवार को होने वाली बैठक के बाद नए कोच के चयन का ऐलान करेगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में ऐसी खबरें आ रही थी कि पूर्व क्रिकेटर जस्टिन लेंगर टीम के नए कोच होंगे।

जस्टिन लेंगर को कोच बनाए जाने की खबरों का खंडन किया है और कहा है कि लेहमन के उत्तराधिकारी का फैसला शुक्रवार को होने वाली बैठक के बाद ही लिया जाएगा। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइन्फो ने सीए के हवाले से कहा, “अभी कोई नियुक्ति नहीं हुई है और ना ही किसी उम्मीदवार के नाम पर बोर्ड ने अपनी मुहर लगाई है। हमें ऐसी उम्मीद है कि इस बैठक के बाद नए कोच की नियुक्ति की जाएगी।”

टीम के प्रमुख कोच लेहमन का अनुबंध अक्टूबर 2019 में खत्म होना था लेकिन बॉल टेम्परिंग मामले में स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर पर एक-एक साल का प्रतिबंध लगने के बाद लेहमन ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

TRENDING NOW

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले ऐसी खबरें दी थी कि शुक्रवार को होने वाली बैठक में लेंगर के नाम पर मुहर लगाया जाएगा। लेंगर पिछले पांच सीजन से वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और पर्थ स्कॉचर्स के कोच हैं। 47 साल के लेंगर 2016 में वेस्टइंडीज में दौरे पर भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच थे और उन्हें हमेशा लेहमन का उत्तराधिकारी माना जाता रहा है। लेंगर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 105 टेस्ट मैचों में 23 शतक और 30 अर्धशतक की मदद से 7696 रन बनाए हैं।