×

हार्दिक और बुमराह के रहते क्यों मिली शुभमन गिल को उप-कप्तानी? खुल गया बड़ा राज

हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों के रहते शुभमन गिल को वनडे टीम की उपकप्तानी क्यों मिली. इसका खुलासा हो गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - January 18, 2025 8:21 PM IST

Why Shubman Gill Got Vice Captaincy: शुभमन गिल को भारत की वनडे टीम का उपकप्तान बनाया गया है. गिल इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे.

भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी के बाद भी आखिर क्यों शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है. इसे लेकर लगातार चर्चा हो रही है. इन्हीं सवालों का जवाब अजित अगरकर ने दिया है और बताया कि आखिर क्यों चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल को भारत के वनडे टीम का उपकप्तान बनाया है.

शुभमन गिल को क्यों मिली उपकप्तानी

शुभमन गिल को भारत की वनडे टीम का उपकप्तान बनाए जाने को लेकर अजित अगरकर ने कहा,’ गिल पहले भी श्रीलंका दौरे पर उप-कप्तान रह चुके हैं. मैं इसमें बहुत ज्यादा मतलब नहीं निकालना चाहूंगा. ड्रेसिंग रूम से बहुत सारे फीडबैक आते हैं. आप हमेशा अपने विकल्प खुले रखना चाहते हैं.”

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अगरकर ने कहा, “एक चुनौती यह है कि आजकल बहुत से खिलाड़ी अपनी राज्य टीमों का नेतृत्व नहीं कर रहे हैं. लेकिन आप हमेशा ऐसे व्यक्ति की तलाश में रहते हैं जिनमें नेतृत्व के गुण हों.”

करुण नायर के चयन नहीं होने पर भी अगरकर ने तोड़ी चुप्पी

उन्होंने यह भी बताया कि वनडे टीम के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में 752 रन बनाने वाले करुण नायर के नाम पर भी बैठक में चर्चा हुई थी, लेकिन उन्हें जगह नहीं मिल सकी. अगरकर ने कहा, “उनके जैसे विशेष प्रदर्शन पर चर्चा की गई. कोई खिलाड़ी जो 700 या 750 से अधिक की औसत से रन बनाता है, उसकी चर्चा होना लाजमी है. लेकिन फिलहाल इस टीम में जगह पाना बहुत मुश्किल है.”

उन्होंने बताया कि इस टीम में चुने गए सभी खिलाड़ियों का औसत 40 से ऊपर है, और इस वजह से उन्हें चुना गया है. यह 15 खिलाड़ियों की टीम है, और सभी को इसमें शामिल नहीं किया जा सकता. लेकिन उनका प्रदर्शन ध्यान आकर्षित करता है.

इस बीच, कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में 3-1 टेस्ट सीरीज की हार के बाद ड्रेसिंग रूम में गहमागहमी की खबरों के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि वह और मुख्य कोच गौतम गंभीर एक-दूसरे के साथ बहुत स्पष्ट हैं कि वे क्या करना चाहते हैं.

TRENDING NOW

रोहित ने कहा, “हम दोनों इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट हैं. हम मैदान पर क्या करते हैं, उस पर पूरा भरोसा होता है. मैदान के बाहर जो होता है, वह हमारी चर्चा का हिस्सा नहीं होता.” उन्होंने यह भी कहा कि गौतम गंभीर ऐसे खिलाड़ी हैं जो एक बार मैदान में उतरने के बाद कप्तान की रणनीतियों पर पूरी तरह से विश्वास करते हैं.