×

SRH का दांव क्यों नहीं चला इस साल, कोच डेनियल विटोरी ने किया हैरान करने वाला खुलासा...

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेनियल विटोरी ने कहा कि इस सीजन में हैदराबाद की पिचें जरा अलग थीं. इस पर बल्लेबाजी आसान नहीं थी.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - May 6, 2025 11:59 AM IST

हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. टीम जिसने 2024 में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से खेल की नई परिभाषा गढ़ी थी इस बार संघर्ष करती नजर आई. टीम के कोच डेनियल विटोरी कहीं न कहीं इसके लिए हैदराबाद की पिच को भी एक कारण मानते हैं. सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हैदराबाद का मैच धुल गया. और उसे अंक साझा करने पड़े. इसके साथ ही बीते साल की उपविजेता टीम के लिए अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गईं.

हैदराबाद की टीम इस मैच में फेवरिट थी. दिल्ली की टीम अपने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 133 रन ही बना सकी थी. और यहां से हैदराबाद के लिए लक्ष्य को हासिल करना मुश्किल नहीं था. लेकिन बारिश की वजह से हैदराबाद की टीम एक भी गेंद नहीं खेल सकी. और अंत में उसे अंक साझा करने पड़े.

विटोरी ने कहा कि हैदराबाद की परिस्थितियां वैसी नहीं थीं जैसी कि उन्होंने उम्मीद की थी. और पिचें थोड़ी सी अलग थीं. बीते साल ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने धमाका कर दिया था. लेकिन इस बार अति-आक्रामक खेल नजर नहीं आया. टीम ने 11 में से सिर्फ तीन मैच जीते हैं.

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विटोरी ने कहा, ‘मैंने बेशक, हर मैच के बाद यह नहीं कहा कि हम आक्रामक सोच के साथ उतर रहे हैं. मैंने कहा है कि हम इस साल परिस्थितियों को सही आकलन नहीं कर पाए हैं. और इस साल परिस्थितियां हमारी उम्मीद के मुताबिक रही भी नहीं हैं. अगर आप पिछले साल देखें तो यहां कई ऐसे मैच हुए थे जिनमें बड़ा स्कोर बना था.’

विटोरी ने आगे कहा, ‘इस बार पिचें खास तौर पर काफी अलग रही हैं. ये थोड़ी पेचीदा रही हैं. ये बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रही हैं. हमने सिर्फ परिस्थितियों का आकलन करने की बात कही है. मैच को समझने और पढ़ने की बात कही है. और यह समझने की बात कही है कि खास तरह की परिस्थितियों में किस तरह का खेल दिखाना है. मुझे लगता है कि खिलाड़ियों का स्वभाव ही आक्रामक है लेकिन यह सीजन ऐसा था कि हमें यह समझने की जरूरत थी कि किसी खास दिन क्या करने की जरूरत होती है.’

हैदराबाद में इस सीजन में चङ मैच हुए हैं और 11 पारियों में सिर्फ चार बार ही टीमों ने 200 रन के आंकड़े को पार किया है. वहीं पिछली बार 12 पारियों में सात बार टीमों ने 200 का आंकड़ा पार किया था. इस बार परिस्थितियां गेंदबाजों के लिए ज्यादा अनुकूल थीं.

विटोरी ने कहा कि छह में से दो पिचें ऐसी थीं जिन पर 250 से ज्यादा का स्कोर बन सकता था लेकिन बाकी तेज गेंदबाजों के लिए मददगार थीं. खास तौर पर नई गेंद से तो ज्यादा ही मदद मिल रही थी. उस पर बल्लेबाजी ज्यादा मुश्किल थी.

सनराइजर्स ने इस सत्र की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ छह विकेट पर 286 रन बनाकर की थी. इसके अलावा उसने पंजाब किंग्स के खिलाफ भी 245 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल किया था. इन दो मैच को छोड़कर उसके बल्लेबाज अन्य मैच में कोई कमाल नहीं दिखा पाए.

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘दो पिचें ऐसी थीं जिन पर 250 रन बन सकते थे लेकिन बाकी चार ऐसी थीं जो तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार रहीं. स्पिनर्स के लिए ज्यादा मदद नहीं थी लेकिन नई गेंद थोड़ी रुककर आ रही थी. उन पर हिटिंग आसान नहीं थी. गेंद बल्ले पर नहीं आ रही थी. इस आईपीएल में दुनिया के कुछ सबसे अच्छे तेज गेंदबाज खेल रहे हैं और उन्होंने उन परिस्थितियों का बहुत अच्छा फायदा उठाया.’