×

आप बात ही क्यों कर रहे हैं... रोहित शर्मा के संन्यास पर सौरभ गांगुली की सीधी बात

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा के वनडे इंटरनेशनल से संन्यास लेने की अटकलों को खारिज कर दिया है. भारत ने रोहित की कप्तानी में बीते साल टी20 वर्ल्ड कप जीता था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच के बाद रोहित शर्मा ने क्रिकेट के...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - March 9, 2025 5:01 PM IST

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा के वनडे इंटरनेशनल से संन्यास लेने की अटकलों को खारिज कर दिया है. भारत ने रोहित की कप्तानी में बीते साल टी20 वर्ल्ड कप जीता था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच के बाद रोहित शर्मा ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. अगला वनडे वर्ल्ड कप अभी दो साल दूर है. और ऐसे में ये खबरें भी हैं कि नई पीढ़ी को तैयार होने के लिए पर्याप्त समय देने की जरूरत को देखते हुए रोहित अब वनडे को भी अलविदा कह सकते हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर इस आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा से वनडे इंटरनेशनल में उनके भविष्य के बारे में बात कर सकते हैं.

हालांकि, गांगुली ने साफ तौर पर कहा कि उन्हें नहीं लगता कि रोहित वनडे फॉर्मेट छोड़ रहे हैं. शनिवार को मीडिया से बात करते हुए पूर्व बीसीसीआई चीफ ने कहा कि जब रोहित इस स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो आखिर उनके संन्यास को लेकर चर्चाएं हो ही क्यों रही हैं.

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘रोहित की रिटायरमेंट को लेकर आखिर चर्चा हो ही क्यों रही है? आखिर यह सवाल है ही क्यों? अभी कुछ महीने पहले उन्होंने वर्ल्ड कप जीता है. मुझे नहीं पता कि सिलेक्टर्स क्या सोच रहे हैं लेकिन रोहित बहुत अच्छा खेल रहे हैं.’