×

WI vs IND: Shubman Gill और Yashasvi Jaiswal ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया 'महारिकॉर्ड', पीछे रह गई धवन-रोहित की जोड़ी

शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की. टी20 क्रिकेट में यह भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी की बराबरी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - August 13, 2023 9:13 AM IST

फ्लोरिडा: शुभमन गिल (Shubman Gill) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की धमाकेदार साझेदारी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को सीरीज के चौथे टी20 इंटरनैशनल मैच (WI vs IND 4th T20I) में नौ विकेट से हरा दिया. शनिवार, 12 अगस्त को सेंट्रल बोरवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल में हुए इस मैच में भारत ने नौ विकेट से जीत हासिल की. गिल ने 47 गेंद पर 77 रन की पारी खेली.

शुभमन गिल पर कायम रहा टीम का भरोसा

इस मैच से पहले गिल काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे थे. उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर सभी मैचों में मौका दिया गया था. हालांकि वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे. इस दौरे पर खेले गए कुल दो टेस्ट, तीन वनडे इंटरनैशनल और तीन टी20 इंटरनैशनल में उन्होंने कुल 187 रन ही बनाए थे. लेकिन टीम प्रबंधन का भरोसा उन पर कायम रहा. और गिल ने इस करो या मरो के मुकाबले में उस भरोसे पर खरा उतरने का काम किया.

रोहित-राहुल की बराबरी

गिल और जायसवाल ने मिलकर भारत के लिए रिकॉर्ड टी20 इंटरनैशनल साझेदारी की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 165 रन जोड़े. उन्होंने केएल राहुल और रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी की. उन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ यह मुकाम हासिल किया था. इसके बाद शिखर धवन और रोहित शर्मा का आयरलैंड के खिलाफ 2018 में बनाए गए 160 रन की साझेदारी का नंबर आता है. धवन और रोहित का 158 रन की साझेदारी न्यूजीलैंड के खिलाफ 2017, और राहुल और रोहित की 2021 में अफगानिस्तान के खिलाफ साझेदारी का नंबर इसके बाद आता है.

वेस्टइंडीज ने बनाया 178 का स्कोर

भारतीय टीम सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही थी. अब सीरीज 2-2 से बराबर है. जायसवाल और गिल की युवा जोड़ी ने कमाल का खेल दिखाया. दोनों ने कैरेबियाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली. वेस्टइंडीज की ओर से सिर्फ रोमारियो शेपर्ड ही एकमात्र विकेट ले सके.

वेस्टइंडीज के लिए शे होप (29 गेंद पर 45 रन) और शिमरॉन हेटमायर के (39 गेंद पर 61 रन) की मदद से वेस्टइंडीज ने 8 विकेट पर 178 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. हालांकि वेस्टइंडीज का कोई अन्य बल्लेबाज इनका साथ नहीं दे पाया.

कब होगा पांचवां और आखिरी मुकाबला

भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज की पारी पर लगातार ब्रेक लगाए. अर्शदीप ने अपनी यॉर्कर और सटीक गेंदबाजी से वेस्टइंडीज को परेशान किया तो कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी से कैरेबियाई बल्लेबाजों को चलता किया. अर्शदीप ने तीन तो कुलदीप ने दो विकेट हासिल किए. मुकेश कुमार को डेथ ओवर विशेषज्ञ के तौर पर लाया गया और उन्होंने अहम मौके पर जेसन होल्डर का विकेट लिया. पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला, आज रविवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा.