×

WI vs SL 1st Test: सुरंगा लकमल के पंजे के बावजूद बैकफुट पर श्रीलंका, विंडीज ने बनाई 99 रनों की बढ़त

वेस्टइंडीज दौरे पर गई श्रीलंका की वनडे और टी20 सीरीज हारने के बाद पहले टेस्ट में भी हालत पतली है.

user-circle cricketcountry.com Written by Arun Kumar
Last Published on - March 23, 2021 12:26 PM IST

वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका बैकफुट पर है. मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान वेस्टइंडीज ने रहकीम कोर्नवाल (Rahkeem Cornwall) के पहली टेस्ट फिफ्टी की बदौलत मेहमान टीम पर 99 रनों की बढ़त बना ली है. इस बीच श्रीलंका की ओर से तेज गेंदबाज (Suranga Lakmal) सुरंगा लकमल (5/45) ने मेजबान टीम को दबाव में घेरने की कोशिश की थी. लेकिन उन्हें अन्य गेंदबाजों से कोई खास साथ नहीं मिल पाया. लकमल के अलावा उन्हें साथी गेंदबाजों से कोई खास साथ नहीं मिला.

इस बीच विंडीज के ऑलराउंडर रहकीम कोर्नवाल के नाबाद अर्धशतक और जोशुआ डा सिल्वा के साथ 8वें विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी से श्रीलंकाई टीम बैकफट पर आ गई. मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक विंडीज ने 8 विकेट पर 268 रन बना लिए हैं और वह 99 रन आगे है. कोर्नवाल 60 रन बनाकर खेल रहे हैं. वह एंटीगा के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में अर्धशतक जमाया.

विकेटकीपर डा सिल्वा ने 46 रन बनाए और अपनी टीम को श्रीलंका पर बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई. श्रीलंका के पहली पारी के 169 रन के जवाब में वेस्टइंडीज का स्कोर एक समय सात विकेट पर 171 रन था.

डा सिल्वा ने उस समय क्रीज पर कदम रखा जब स्कोर 5 विकेट पर 133 रन था. इसके बाद उन्होंने पारी संवारी. कोर्नवाल ने बाद में आक्रामक रवैया अपनाया और 62 गेंदों पर अपना पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने अब तक 79 गेंदों का सामना करके 9 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. स्टंप उखड़ने के समय उनके साथ केमार रोच चार रन पर खेल रहे थे.

TRENDING NOW

कोर्नवाल और डा सिल्वा के बीच साझेदारी से मैच का रुख बदल गया क्योंकि इससे पहले श्रीलंका ने अच्छी गेंदबाजी की. वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम में जॉन कैंपबेल (42) और नक्रुमाह बोनर (31) के बीच दूसरे विकेट के लिये 56 रन की साझेदारी सर्वश्रेष्ठ प्रयास रहा.