×

WI vs SL: पिछड़ने के बाद श्रीलंका ने की शानदार वापसी, बनाई 153 रन की बढ़त

वेस्टइंडीज दौरे पर 2 टेस्ट की सीरीज खेल रही श्रीलंका ने एंटीगा टेस्ट की पहली पारी में पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में बेहतरीन वापसी कर ली है. मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक लंकाई टीम ने 4 विकेट गंवाकर 255 रन जोड़ लिए हैं और अब वह मेजबान टीम से 153...

user-circle cricketcountry.com Written by Arun Kumar
Last Published on - March 24, 2021 3:23 PM IST

वेस्टइंडीज दौरे पर 2 टेस्ट की सीरीज खेल रही श्रीलंका ने एंटीगा टेस्ट की पहली पारी में पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में बेहतरीन वापसी कर ली है. मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक लंकाई टीम ने 4 विकेट गंवाकर 255 रन जोड़ लिए हैं और अब वह मेजबान टीम से 153 रन आगे है. इससे पहले वह पहली पारी में 169 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. इसके जवाब में विंडीज की टीम ने अपनी पहली पारी में 271 रन बनाए, जिससे उसे 102 रन की बढ़त हासिल हुई थी.

दूसरी पारी में श्रीलंका के लिए ओपनिंग बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने के 76 रन और ओशाडा फेर्नांडो के 91 रन की मदद से वापसी का मौका मिला. हालांकि दूसरी पारी में भी उसकी शुरुआत खराब ही रही थी और पारी के 5वें ओवर में ही उसने कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (3) के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया था. लेकिन थिरिमाने और फर्नांडो ने मिलकर दूसरे विकेट के लिये 301 गेंद में 162 रन की साझेदारी कर अपनी टीम की वापसी करने में अहम भूमिका निभाई.

कायले मेयर्स ने फर्नांडो (91) को आउट कर टेस्ट में अपना पहला विकेट हासिल किया. फर्नांडो के आउट होने के बाद लंकाई टीम दिन का खेल खत्म होने से पहले फिर लड़खड़ाती दिख रही थी. फर्नांडो 170 के कुल स्कोर पर आउट हुए थे और इसके बाद अगले 19 रन जोड़ने तक उसने अपने 2 विकेट और गंवा दिए. कायले मेयर्स ने फर्नांडो को आउट कर टेस्ट में अपना पहला विकेट हासिल किया इसके बाद खराब फॉर्म में चल रहे दिनेश चांदीमल (04) को आउट किया, दोनों का कैच विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा ने लपका.

TRENDING NOW

जब केमार रोच ने थिरिमाने को बोल्ड किया तो श्रीलंका का स्कोर 4 विकेट पर 189 रन हो गया था और टीम ने लगातार तीन विकेट 19 रन के अंदर गंवा दिए. लेकिन तब टीम 87 रन से आगे हो चुकी थी. धनंजय डि सिल्वा और पाथुम निसांका ने फिर स्टंप तक 5वें विकेट के लिए नाबाद 66 रन की साझेदारी निभाई. डि सिल्वा 46 और निसांका 21 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे. दोनों से आज लंकाई टीम को अपनी पारियों को बड़े स्कोर में तब्दील करने की आस है.