×

WATCH: क्या स्वतंत्रता दिवस पर लॉर्ड्स टेस्ट जीतेगा भारत? ये पूछे जाने पर रोहित शर्मा ने दिया ऐसा जवाब

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन 145 गेंदो पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 83 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 13, 2021 9:35 AM IST

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में बारिश की वजह से जीत का सुनहरा मौका गंवाने के बाद टीम इंडिया (Team India) लॉर्ड्स में हो रहे दूसरे मैच में हर हाल में जीत चाहेगी। 12 अगस्त से शुरू हुए लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को मजबूत पकड़ दिलाने में अहम भूमिका रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) की सलामी जोड़ी ने निभाई। राहुल जहां 127 रन बनाकर अब भी क्रीज पर नाबाद हैं, वहीं रोहित ने 145 गेंदो पर 83 रन की पारी खेल राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी बनाई थी।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच 12 से 16 अगस्त तक चलेगा। गौरतलब है कि इस बीच 15 अगस्त यानि कि भारत का 75वां स्वतंत्रता दिवस पड़ेगा।

पहले दिन के खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब रोहित से पूछा गया कि अगर भारत 15 अगस्त को (मैच के चौथे दिन) मैच जीत जाता है तो क्या ये ज्यादा खास होगा, उन्होंने सैल्यूट करते हुए कहा, “अगर ये हुआ तो बड़ी बात होगी, बहुत बढ़िया हो जाएगा।”

TRENDING NOW

भारतीय सलामी बल्लेबाज का ये जवाब फैंस को काफी पसंद आया और सभी ने सोशल मीडिया पर रोहित की तारीफ की।