×

IND vs NZ: क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ बदलाव के साथ उतरेगी टीम इंडिया? केएल राहुल ने दिया बड़ा हिंट

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्या प्लेइंग 11 में बदलाव करेगी. इस पर केएल राहुल ने बड़ा हिंट दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - February 28, 2025 11:07 PM IST

KL Rahul on Indian Team Playing 11: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 मार्च को दुबई में रोमांचक मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. ऐसे में कई रिपोर्ट्स सामने आ रहे थे जिसमें कहा जा रहा था कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग 11 में कई बदलाव कर सकती है.

हालांकि इस मैच से पहले टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने बड़ा हिंट देते हुए बताया कि क्या भारतीय टीम के कप्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग 11 में कोई छेड़छाड़ या बदलाव करेंगे या नहीं.

प्लेइंग 11 में नहीं होगी कोई छेड़छाड़

केएल राहुल को नहीं लगता कि चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में जगह बना लेने के बावजूद भारत विजयी टीम संयोजन में कोई छेड़छाड़ करेगा. बांग्लादेश और पाकिस्तान पर जीत के साथ भारत ने नॉकआउट चरण में प्रवेश कर लिया है जबकि उसे न्यूजीलैंड से रविवार को आखिरी ग्रुप मैच खेलना है.

भारतीय टीम दुबई में 2021 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान से दस विकेट से हार गई थी. इसके बाद न्यूजीलैंड से हारकर सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी थी. यह पूछने पर कि क्या टीम अब अपने प्रदर्शन से खुश है, राहुल ने कहा कि उन्होंने इस तरह से नहीं सोचा है.

हम अतीत के बारे में नहीं सोच रहे

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा ,‘‘ इन बातों का उस समय असर पड़ा था. 2021 में सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाना या टूर्नामेंटों में अच्छा नहीं खेल पाना हमारे लिये सुखद समय नहीं था. हमने उससे सीखा है और पिछले दो तीन आईसीसी टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन किया है.’’

राहुल ने कहा ,‘‘ हम इस बारे में नहीं सोच रहे कि अतीत में क्या हुआ या क्या अच्छा है और क्या बुरा. हम वर्तमान में जी रहे हैं. टीम में हर कोई इत्मीनान से है और संतुलित है. हर कोई अगले मैच के बारे में सोच रहा है, सेमीफाइनल के बारे में नहीं . हम मैच दर मैच सोच रहे हैं.’’

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, स्पिनर वरूण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर अभी तक एक भी मैच नहीं खेले हैं. क्या आखिरी लीग मैच में उन्हें उतारा जा सकता है.

यह पूछने पर राहुल ने कहा ,‘‘ मैं नेतृत्व समूह का हिस्सा नहीं हूं लेकिन मुझे यकीन है कि इसका लालच तो होगा. मैं इस स्थिति में पहले रहा हूं जब आपके पास खिलाड़ियों को आजमाने का मौका होता है. लेकिन मुझे नहीं पता कि यह चैम्पियंस ट्रॉफी में होगा या नहीं.’’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें सेमीफाइनल से पहले एक ही दिन का ब्रेक मिला है. अभी छह दिन का ब्रेक है और हम चाहते हैं कि सभी खिलाड़ियों को मौका मिले. यह मेरा विचार है लेकिन पता नहीं. कल शायद कुछ और हो .’’