×

10 छक्के, 05 चौके...अहमदाबाद में विल जैक्स की तूफानी पारी, छह मिनट में अर्धशतक को शतक में बदला

विल जैक्स ने 41 गेंद में 100 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और 10 छक्के लगाए. आईपीएल में उनका यह पहला शतक है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - April 28, 2024 8:13 PM IST

अहमदाबाद. आईपीएल 2024 में रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में विल जैक्स का धमाका देखने को मिला. इंग्लैंड के बल्लेबाज विल जैक्स ने धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने ना सिर्फ आईपीएल का पहला शतक लगाया, बल्कि आरसीबी को सीजन की तीसरी जीत भी दिलाई.

विल जैक्स ने 41 गेंद में शतक लगाया और अपनी पारी में पांच चौके और 10 छक्के लगाए. विल जैक्स ने आखिरी दो ओवर में चौके और छक्के की बरसात कर दी. उन्होंने मोहित शर्मा और राशिद खान के ओवर में 29-29 रन जड़ दिए. उन्होंने आईपीएल इतिहास का पांचवां सबसे तेज शतक जड़ा.विल जैक्स 29 गेंदों पर 44 रन के स्कोर पर थे, फिर अगली 12 गेंदों पर उन्होंने 56 रन बना डाले.

आईपीएल में सबसे तेज शतक

30- क्रिस गेल गेल बनाम पीडब्ल्यूआई बेंगलुरु 2013
37- युसूफ पठान बनाम एमआई मुंबई बीएस 2010
38- डेविड मिलर बनाम आरसीबी मोहाली 2013
39- ट्रेविस हेड बनाम आरसीबी बेंगलुरु 2024
41- विल जैक आरसीबी बनाम जीटी अहमदाबाद 2024

विल जैक्स ने सिर्फ छह मिनट में अपने अर्धशतक को शतक में बदला. आरसीबी के ट्विटर हैंडल से यह आंकड़ा जारी किया है.

आरसीबी के लिए आईपीएल की एक पारी में सर्वाधिक बार 10 या अधिक छक्के:

3 बार- क्रिस गेल
1 बार – एबी डिविलियर्स
1 बार – विल जैक्स

मोहित शर्मा- राशिद खान के ओवर में जैक्स का धमाका

आरसीबी की टीम के सामने जीत के लिए 201 रन का लक्ष्य था, फाफ डू प्लेसिस (24) का विकेट गिरने के बाद विराट कोहली और विल जैक्स ने पारी को संभाला और नाबाद 166 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई. 15 ओवर में आरसीबी ने एक विकेट पर 177 रन बना लिए थे. विल जैक्स 36 गेंद में 72 रन बनाकर मौजूद थे, मगर इसके बाद का अगला दो ओवर विल जैक्स के नाम रहा. विल जैक्स ने मोहित शर्मा के 15वें ओवर में जैक्स ने 29 रन ठोके, वहीं राशिद खान के 16वें ओवर में चार छक्के के साथ 29 रन बटोरे. 16वें ओवर की आखिरी बॉल पर आरसीबी को जीत के लिए एक रन की जरुरत थी, विल जैक्स ने छक्का के साथ ना सिर्फ अपना शतक पूरा किया, वहीं आरसीबी को सिर्फ 16 ओवर में ही जीत दिला दी.

TRENDING NOW

आरसीबी ने दर्ज की सीजन की तीसरी जीत

आरसीबी के सामने जीत के लिए 201 रन का लक्ष्य था, आरसीबी ने चार ओवर शेष रहते इस मुकाबले को जीतकर सीजन की तीसरी जीत दर्ज की.विराट कोहली 44 गेंद में 70 रन बनाकर नाबाद रहे. कोहली ने इस सीजन आईपीएल में 500 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है.