This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Watch: राशिद की धुनाई देख कोहली को नहीं आया रहम, विल जैक्स के छक्कों पर मुंह छिपाकर जमकर हँसे
विल जैक्स ने विराट कोहली (नाबाद 70) के साथ दूसरे विकेट के लिए महज 74 गेंद में 166 रन की अटूट साझेदारी की. कोहली ने 44 गेंद की पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाकर स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाने वाले आलोचकों को जवाब दिया.
Written by Vanson Soral
Last Updated on - April 28, 2024 8:59 PM IST

IPL 2024 के 45वें मैच में गेंदबाजों का मजाक बनकर रह गया. गुजरात की टीम ने जब टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की तो RCB के गेंदबाज सिर्फ 3 विकेट ही चटका सके. इसके बाद जब आरसीबी 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो गुजरात के सारे गेंदबाज मिलकर सिर्फ एक ही विकेट अपने नाम कर सके. इस दौरान विल जैक्स ने 15वें ओवर में मोहित शर्मा और फिर 16वें ओवर में राशिद खान की जो धुनाई की वो देख विराट कोहली भी अपनी हंसी नहीं रोक सके.
दरअसल, विल जैक्स ने 41 गेंद में तूफानी शतक ठोका जिसमें पांच चौके और 10 गगनचुंबी छक्के लगाए. विल जैक्स ने आखिरी दो ओवरों में चौकों और छक्कों की जैसे बरसात ही कर दी. उन्होंने मोहित शर्मा और राशिद खान के ओवर से 29-29 रन बटोरे. जैक्स ने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्के से न केवल अपनी टीम को रिकॉर्ड जीत दिलाई बल्कि IPL इतिहास का पांचवां सबसे तेज शतक का कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिया.
We’ll all be talking about this moment for years to come 🥹
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 28, 2024
pic.twitter.com/PpwfaMXo82
विराट कोहली ने जमकर लिए मजे
इस दौरान जब विल जैक्स ने राशिद खान के ओवर की धुनाई करनी शुरू की तो दूसरे छोर पर खड़े विराट कोहली अपनी हंसी नहीं रोक सके. हर एक छक्के पर कोहली मुस्कराते और ग्लव्स से अपना मुंह छिपाने की कोशिश करते रहे. विल जैक्स ने जब 5वां छक्का डीप मिडविकेट के ऊपर स्लॉग स्वीप से गगनचुंबी छक्का जड़ा तो कोहली राशिद की तरफ देखने के बाद अपना मुंह छिपाकर मुस्कराने लगे. कोहली की ये मुस्कान ऐसी थी जैसे वह राशिद खान की पिटाई पर तरस खाने के बजाय मजा ले रहे हों.
बता दें, विल जैक्स 29 गेंदों पर 44 रन के स्कोर पर खेल रहे थे और फिर अगली 12 गेंदों पर उन्होंने 56 रन बना डाले. दिलचस्प बात ये रही कि जैक्स को अपने अर्धशतक को शतक में बदलने में मात्र 6 मिनट का समय लगा.
Smile #RCBvsGT #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/w9XwsAOhVR
— Krishna Kumar Mahto (@Mahto_Krishna_) April 28, 2024TRENDING NOW