×

विंडीज को उम्‍मीद, विश्‍व कप 2019 से पहले फिट हो जाएंगे केमार रोच

इंग्‍लैंड में खेले जाने वाले विश्‍व कप 2019 को शुरू होने में अब भी तीन महीने से अधिक का वक्‍त बचा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 21, 2019 2:36 PM IST

वेस्‍टइंडीज टीम को उम्‍मीद है कि विश्‍व कप 2019 (ICC World Cup 2019) से पहले उनके स्‍टार गेंदबाज केमार रोच (Kemar Roach) पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। विश्‍व कप मई के अंत में शुरू होगा। अभी भी इस मैगा टूर्नामेंट के शुरू होने में तीन महीने से अधिक का समय बचा है।

पढ़ें: पाकिस्‍तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज संभव नहीं: राजीव शुक्‍ला

केमार रोच इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। बैक पेन का शिकार होने के कारण उन्‍हें वनडे टीम से बाहर बैठना पड़ा। ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार केमार के सिटी स्‍कैन में पता चला है कि रोच को बैक स्‍ट्रेच की समस्‍या है। उन्‍हें बैक फ्रैक्‍चर है। हालांकि क्रिकेट वेस्‍टइंडीज इस बात पर अड़ी हुई है कि केमार रोक को स्‍ट्रेस फ्रैक्‍चर नहीं है।

पढ़ें: ICC का फैसला, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भरेगा बीसीसीआई का हर्जाना

केमार रोच ने अपने करियर के दौरान 90 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें 114 विकेट अपने नाम किए। इसी तरह टेस्‍ट क्रिकेट में रोच ने 53 मैचों में 184 और टी20 में 11 मैचों में 10 विकेट निकाले हैं। कैरेबियन टीम को उम्‍मीद है कि विश्‍व कप 2019 तक रोच पूरी तरह से ठीक हो पाएंगे और टीम के लिए महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

TRENDING NOW

विश्‍व कप से पहले विंडीज को बांग्‍लादेश और आयरलैंड के साथ ट्राय सीरीज खेलनी है। उम्‍मीद की जा रही है कि इस सीरीज तक रोच फिट हो जाएंगे। जिसके बाद विश्‍व कप में वो पूरे दमखम के साथ प्रदर्शन करेंगे।

Tags: