×

सौरभ गांगुली ने कहा- आईपीएल का खिताब जीतना वर्ल्ड कप से भी मुश्किल, जानें दलील

सौरभ गांगुली ने कहा है कि आईपीएल जीतना वर्ल्ड कप जीतने से भी मुश्किल है. उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है. गांगुली का कहना है कि आईपीएल में मुकाबला बहुत कड़ा होता है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Published on - June 13, 2023 9:46 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल 29 मई को खेला गया और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से लंदन में शुरू हो गया. यानी एक लिहाज से देखा जाए तो खिलाड़ियों को इस मैच के लिए तैयार होने के लिए एक सप्ताह का वक्त मिला. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रन से मिली हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी तैयारी के कम वक्त को लेकर शिकायत की. हालांकि फैंस आईपीएल को ही भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन की वजह बता रहे हैं.

कई पूर्व क्रिकेटर्स का भी यह कहना है कि बीसीसीआई को अपनी प्राथमिकताएं तय करनी चाहिए और यह देखना चाहिए कि उसके लिए क्या पहले आता है. इस बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने एक सनसनीखेज दावा किया है. गांगुली का कहना है कि आईपीएल जीतना वर्ल्ड कप जीतने से भी ज्यादा मुश्किल है. उनका कहना है कि आपको लगातार 14 मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होता है तब जाकर आप प्लेऑफ में क्वॉलिफाइ करते हैं. वहीं वर्ल्ड कप में ऐसा नहीं होता.

गांगुली ने आज तक से कहा, ‘आईपीएल जीतना वर्ल्ड कप जीतने से भी मुश्किल है. आपको आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 14 मैच खेलने होते हैं. वहीं वर्ल्ड कप में आप 4-5 मैच खेलकर सेमीफाइन और फिर फाइनल में पहुंच जाते हैं.’

गौरतलब है कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भाग लेने वाले कई खिलाड़ी जैसे- रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे और शुभमन गिल- आईपीएल 2023 फाइनल में टीम का हिस्सा थे. वहीं केएस भरत बेंच पर बैठे थे. वहीं दूसरी ओर कई खिलाड़ी लीग स्टेज खत्म होने के बाद 21 मई को इंग्लैंड पहुंच गए थे. वहीं रोहित शर्मा और ईशान किशन 26 मई को दूसरा क्वॉलिफायर समाप्त होने के बाद इंग्लैंड पहुंचे.

TRENDING NOW

भारतीय टीम 2021 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी पहुंची थी. यह मुकाबला 18 जून से खेला गया था और टीम इंडिया तीन तारीख को वहां पहुंच गई थी. कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारी के लिए पूरा वक्त न मिलने की शिकायत की है.