×

चहल ने खोला राज, विश्‍वकप के मद्देनजर बल्‍लेबाजी में आजमा रहे हैं हाथ

युजवेंद्र चहल बोले, कुलदीप यादव और मैं अटैकिंग गेंदबाजी पर फोकस करते हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 21, 2019 1:31 PM IST

भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल विश्‍व कप 2019 के मद्देनजर गेंदबाजी के साथ-साथ अपनी बल्‍लेबाजी पर भी काम कर रहे हैं। नेट सेशन के दौरान वो 10 से 15 मिनट का समय बल्‍लेबाजी के लिए निकाल ही लेते हैं।

हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स से बातचीत के दौरान युजवेंद्र चहल ने कहा, “एक ऑलराउंडर क्रिकेटर होना काफी महत्‍वपूर्ण है क्‍योंकि वो टीम के लिए हमेशा मददगार साबित होता है। जितना भी समय मुझे नेट्स पर मिल पाता है, मैं बल्‍लेबाजी में भी हाथ आजमा लेता हूं। नेट्स पर अमूमन मैं 10-15 मिनट का समय ही बल्‍लेबाजी के लिए निकाल पाता हूं।

पढ़ें:- विश्व कप में भारत से ज्यादा मजबूत इंग्लैंड की दावेदारी – गावस्कर

चहल ने कहा, “मैं अपने समय का सबसे अच्‍छे से इस्‍तेमाल करने का प्रयास करता हूं। (संजय) बांगड़ सर के सुझाव से बल्‍लेबाजी करने की कोशिश करता हूं। मुझे लगता है कि अगर मैं गेंदबाजी के अलावा बाकी चीजों पर भी सुधार कर पाया तो इससे टीम को काफी फायदा होगा।”

विश्‍व कप 2019 की तैयारियों को लेकर पूछे गए सवाल पर चहल ने कहा, “मैं सीरीज दर सीरीज इसे देखता हूं। फिलहाल मेरे सामने ऑस्‍ट्रेलिया सीरीज है। मैं इसी पर अपना फोकस कर रहा हूं। जिसके बाद विश्‍व कप की चुनौती है। इंग्‍लैंड की विकेट काफी ड्राय होने वाली हैं। ऐसी ही विकेट हमारे पास भारत में भी है। हमें पता है कि इनपर हमें कैसे तैयारी करनी है।”

पढ़ें:- भारत-इंग्लैंड विश्‍व कप 2019 जीत के बड़े दावेदार: हर्षल गिब्‍स

TRENDING NOW

पिछले साल इसी समय साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान युजवेंद्र चहल अपने प्रदर्शन के कारण पहली बार चर्चा में आए थे। जिसके बाद से चहल और कुलदीप यादव वनडे टीम के स्‍थाई सदस्‍य बन गए थे। कुलदीप के साथ अपनी जोड़ी के सवाल पर युजवेंद्र चहल ने कहा, “हम दोनों ही विकेट निकालने वाले गेंदबाज है। हम दोनों की गेंदबाजी टीम को काफी विविधता देती है। जब हम काफी रन दे रहे होते हैं तब भी हमारा फोकस विकेट निकालने पर होता है। हमारे पास अटैकिंग गेंदबाजी करने की आजादी है ताकि हम विकेट निकाल सकें।”