×

SPN vs VEL: अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी से जीती वेलोसिटी, ये हैं मैच के हीरो

मिताली राज की टीम ने मैच में पांच विकेट से जीत दर्ज की.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 5, 2020 12:47 AM IST

महिला टी20 चैलेंज के पहले मुकाबले में मिताली राज की वेलोसिटी ने हरमनप्रीत कौर की सुपरनोवास पर पांच विकेट से जीत दर्ज की. इस टूर्नामेंट में अबतक तीन बार ये दोनों टीमें भिड़ी हैं. दो बाद सुपरनोवास और एक बार वेलोसिटी को जीत मिली. आइये हम आपको आज के मैच के हीरोज के बारे में बताते हैं.

एकता बिष्‍ट: वेलोसिटी की टीम सुपरनोवास को 126/8 रन पर सीमित रखने में कामयाब रही तो इसका श्रेय पूरी तरह से टीम के गेंदबाजों को जाता है. एकता ने कुल तीन विकेट निकाले. जेमीमा रोड्रिक्‍स, राधा यादव और शकीरा सेलमन मैच में एकता का शिकार बने.

जाहनआरा आलम: वेलोसिटी की जीत में जाहनआरा आलम की भूमिका भी कम दिलचस्‍प नहीं रही. उन्‍होंने 27 गेंदों पर 31 रन बनाने वाली हरमनप्रीत कौर और 39 गेंदों पर 44 रन बनाने वाली सी. अट्टापटू का विकेट चटकाया.

सुने लूस: वेलोसिटी की टीम की नैया पार लगाने का काम मैच में साउथ अफ्रीका की बल्‍लेबाज सुने लूस ने किया. उन्‍होंने 21 गेंदों पर 37 रनों की नाबाद पारी खेली. अंतिम ओवरों में उन्‍होंने तेजी से रन बनाए और सात गेंद पहले ही वेलोसिटी की जीत सुनिश्चित की.

सुषमा वर्मा: दो छक्‍कों की मदद से सुषमा वर्मा ने 33 गेंदों प 34 रन की अहम पारी खेली. सुषमा पांचवें नंबर पर बल्‍लेबाजी के लिए आई. उस वक्‍त वेलोसिटी का स्‍कोर महज 38 रन पर तीन विकेट था. उन्‍होंने एक छोर से धीरे-धीरे रनों की गति को बनाए रखने का काम किया. जरूरत पड़ने पर बीच-बीच में बड़े शॉट भी लगाए.

TRENDING NOW

वेदा कृष्‍णमूर्ति: वेदा कृष्‍णमूर्ति ने 28 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली. चौथे नंबर पर बल्‍लेबाजी के लिए आई कृष्‍णमूर्ति ने इस दौरान चार चौके जड़े.