×

महिला एशिया कप टी20: भारत ने थाईलैंड को 9 विकेट से हराया

भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए दो और मैच जीतने होंगे

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 27, 2016 1:12 PM IST

भारत ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की © Getty Images
भारत ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की © Getty Images

महिला एशिया कप टी-20 में भारत का जीत का सफर बदस्तूर जारी है। भारत ने अपने दूसरे मुकाबले में मेजबान थाईलैंड को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने थाईलैंड को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। भारत की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 35 तो मेघना ने नाबाद 29 रन बनाए। इन दोनों के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज सुषमा वर्मा 3 रनों पर नाबाद रहीं। थाईलैंड की तरफ से उनकी कप्तान सोर्नारिन टिपोच ने एक विकेट हासिल किया। भारत की तरफ से एकमात्र आउट होने वाली बल्लेबाज हरमनप्रीत रहीं। भारत को अब टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने के लिए तीन में से सिर्फ दो मुकाबलों में जीत दर्ज करनी है।

इससे पहले थाईलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए बेहद मामूली 70 रनों का लक्ष्य रखा। भारतीय टीम के सामने यह लक्ष्य काफी छोटा था। भारत की तरफ से मानसी जोशी ने 8 रन देकर दो खिलाड़ियों को आउट किया। इससे पहले थाईलैंड की कप्तान सोर्नारिन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने थाईलैंड के कप्तान के इस फैसले को गलत साबित कर दिया। भारत ने जल्दी-जल्दी दो विकेट निकालकर थाईलैंड टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया।  भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरे टेस्ट का स्कोरबोर्ड देखने के लिए क्लिक करें

TRENDING NOW

थाईलैंड ने अपने कोटे के 20 ओवरों में 5 विकेट पर 69 रन बनाए। जवाब में भारत के सामने जीत के लिए 70 रनों की चुनौती थी जो भारतीय बल्लेबाजों ने आसानी से पा ली। भारत के प्रदर्शन को देखते हुए लग रहा है कि टीम पूरी ताकत और रणनीति के तहत खेल रही है और अगर टीम इसी तरह से खेलती रही तो भारत को चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक सकता। ये भी पढ़ें: सुरेश रैना के जन्मदिन के मौके पर 10 अनसुनी बातें