×

WBBL: बेथ मूनी की शतकीय पारी से ब्रिसबेन हीट को मिली 9वीं जीत

सिडनी थंडर ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 171 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 13, 2019 1:39 PM IST

अनुभवी ओपनर बेथ मूनी (102) की शतकीय पारी के दम पर ब्रिसबेन हीट ने सिडनी थंडर को 3 विकेट से हराकर महिला बिग बैश लीग में अपनी नौवीं जीत दर्ज की।

पढ़ें: ‘पाकिस्‍तान की टेस्‍ट टीम से अजहर अली को बाहर किया जाए’

सिडनी थंडर की ओर से रखे गए 172 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी ब्रिसबेन हीट ने 3 गेंद शेष रहते सात विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज करने में सफल रही।
ब्रिसबेन की ओर से मूनी ने अपनी शतकीय पारी में 55 गेंदों पर 14 चौके और एक छक्‍का लगाया।

पढ़ें: सिडनी थंडर की जीत में चमके शेन वॉटसन और अर्जुन नायर

कप्‍तान किर्बी शोर्ट और जोनाशेन ने 15-15 रन बनाए। ओपनर ग्रेस हैरिस 13 रन बनाकर आउट हुईं। सिडनी थंडर की ओर से हरमनप्रीत कौर ने 3 ओवर में 23 रन देकर सबसे अधिक दो विकेट चटकाए।

इससे पहले सिडनी थंडर ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 171 रन बनाए। सिडनी की ओर से राचेल हेंस ने 51 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली। स्‍टेफनी टेलर ने 23 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली।

कप्‍तान एलेक्‍स ब्‍लैकवेल ने 23 गेंदों पर 28 रन का योगदान दिया। राचेल प्रीस्‍ट 9 गेंदों पर 21 रन बनाए। ब्रिसबेन हीट की ओर से जॉनसन, किमिंस और हैरिस ने दो-दो विकेट निकाले।

TRENDING NOW

सिडनी थंडर की ये 14 मैचों में ये चौथी हार है। 19 अंक के साथ सिडनी थंडर टीम प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है।