×

Women's Big Bash League: ब्रिस्बेन हीट से जुड़ीं Poonam Yadav, बीबीएल से जुड़ने वाली 8वीं भारतीय

भारत की 30 वर्षीय लेग स्पिनर पूनम यादव ब्रिस्बेन की टीम में न्यूजीलैंड की एमिलिया केर की जगह लेंगी.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 8, 2021 2:00 PM IST

Women’s Big Bash League: स्पिनर पूनम यादव (Poonam Yadav) ने आगामी सत्र के लिए ब्रिस्बेन हीट (Brisbane Heat) से अनुबंध किया है और इस तरह से वह महिला बिग बैश लीग (WBBL) से जुड़ने वाली आठवीं भारतीय क्रिकेटर बन गयी हैं.

भारत की 30 वर्षीय लेग स्पिनर ब्रिस्बेन की टीम में न्यूजीलैंड की एमिलिया केर की जगह लेंगी. केर ने मानसिक स्वास्थ्य संबंधी कारणों से पिछले महीने बिग बैश से हटने का फैसला किया था.

पूनम अभी भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे की शृंखला के दो मैचों में खेली थी लेकिन उन्हें दिन रात्रि टेस्ट मैच के लिए अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली थी.

TRENDING NOW

वह आगामी सत्र के लिये डब्ल्यूबीबीएल टीम से जुड़ने वाली आठवीं भारतीय खिलाड़ी हैं. भारत की जो अन्य खिलाड़ी इस टी20 लीग में खेलेंगी उनमें शेफाली वर्मा, राधा यादव (दोनों सिक्सर्स), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा (दोनों थंडर), रिचा घोष (हरिकेन्स), जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर (दोनों रेनेगेड्स) शामिल हैं.