×

महिला वर्ल्ड कप: चामरी अटापट्टू ने लगाया ताबड़तोड़ शतक, तोड़ डाले ये रिकॉर्ड

चामरी अट्टापट्टू ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए नाबाद 178 रन

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - June 29, 2017 7:51 PM IST

चामरी अटापट्टू ने लगाया ताबड़तोड़ शतक © Getty Images
चामरी अटापट्टू ने लगाया ताबड़तोड़ शतक © Getty Images

इंग्लैंड में खेले जा रहे महिला वर्ल्ड कप में श्रीलंका की बल्लेबाज चामरी अटापट्टू ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी धुआंधार पारी खेली की सब देखते रह गए। अटापट्टू ने ब्रिस्टल में खेले गए मुकाबले में 143 गेंद में नाबाद 178 रनों की पारी खेली। अपनी शतकीय पारी में अट्टापट्टू ने 6 छक्के और 22 चौके लगा डाले। इस बल्लेबाज ने 61 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर उसके बाद 106 गेंद में अपने वनडे करियर का तीसरा शतक लगाया। अटापट्टू का स्ट्राइक रेट 124.47 रहा। आइए एक नजर डालते हैं चामरी अट्टापट्टू की शतकीय पारी की बड़ी बातों पर।

1. वर्ल्ड कप में पहला शतक: चामरी अट्टापट्टू ने वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक लगाया। वहीं वनडे में अट्टापट्टू का ये तीसरा शतक है। अटापट्टू ने 39वें ओवर में 106 गेंद में अपना शतक पूरा किया। शतक के दौरान अटापट्टू ने 15 चौके और एक छक्का लगाया। अटापट्टू श्रीलंका की पहली खिलाड़ी हैं जिसने वर्ल्ड कप में शतक जड़ा है।

2. वर्ल्ड कप में 150 से ज्यादा रन बनाने वाली पहली एशियाई: चामरी अटापट्टू वर्ल्ड कप मुकाबले में 150 से ज्यादा रन बनाने वाली पहली एशियाई खिलाड़ी हैं। वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो अटापट्टू से पहले 5 और बल्लेबाज वर्ल्ड कप में 150 से ज्यादा रनों की पारियां खेल चुकी हैं। यही नहीं अटापट्टू वर्ल्ड कप में दूसरा और वनडे में तीसरा सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने वाली खिलाड़ी हैं।


3. सबसे ज्यादा रन प्रतिशत: महिला वनडे की बात करें तो चामरी अटापट्टू ने अपने नाम एक और नायाब रिकॉर्ड लिखवा लिया। 50 ओवर तक चली पारी में अटापट्टू ने सबसे ज्यादा रन प्रतिशत हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया। श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 257 रन बनाए जिसमें से 178 रन अटापट्टू के थे। मतलब कुल स्कोर में अटापट्टू का योगदान 69.26 फीसदी रहा जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड है।